अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के 14 जून को खुदकुशी कर लेने के बाद से उनके फैन्स से लेकर परिवार तक सभी लोग काफी ज्यादा दुखी हैं। फिलहाल इस केस की जांच सीबीआई को सौंपी गई है। जहां एक ओर पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री ने सुशांत के मामले में इतना हंगामा नहीं किया तो वहीं सुशांत मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत आगे रहीं और अलग अलग लोगों पर निशाना साधती रहीं। ऐसे में सुशांत के वकील विकास सिंह ने कंगना रनौत पर ही आरोप लगाए हैं।
सुशांत के वकील के कंगना पर आरोप
दरअसल कंगना ने सबसे पहले ही सुशांत की डिप्रेशन वाली थ्योरी को गलत करार दिया था और एक्ट्रेस ने शुरू से ही इस केस में ठीक से जांच करने की बात कही है। मगर अब वकील विकास सिंह ने कंगना पर निशाना साधा है और उनका कहना है कि कंगना इस मामले से अपना एजेंडा चला रही हैं ।
हाल ही में एक चैनल से बात करते हुए सुशांत परिवार के वकील विकास सिंह ने कंगना रनौत के बयान को ‘महत्वहीन’ बताया। उन्होंने कहा कंगना अपना एजेंडा चला रही हैं। अभिनेत्री उन लोगों पर हमला कर रही हैं, जिसके साथ उनकी व्यक्तिगत परेशानी रही है और ऐसे में वह अपना हिसाब चुकाना चाहती हैं। इतना ही नहीं उन्होने आगे यह भी कहा ऐसा लगता है कंगना अपनी ही धुन में हैं। वहीं सुशांत के परिवार द्वारा की गई एफआईआर में कंगना के किसी भी दावे से कोई लेना-देना नहीं है।
इंडस्ट्री में नेपोटिज्म है
हालांकि विकास सिंह ने इस दौरान कंगना के कुछेक दावों को ठीक भी बताया है,उनका कहना है कंगना द्वारा उठाए गए कुछ मुद्दे सही हैं,मगर यह भी है हर कोई जानता है कि फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म होता है और कहीं न कहीं सुशांत ने भी भेदभाव झेला था। मगर इस केस की जांच केवल नेपोटिज्म के एंगल से हो ये सही नहीं होगा। क्योंकि जरूरी बात तो यह है कि किस तरह से रिया चक्रवर्ती और उनके गैंग ने सुशांत का शोषण कर उसे खत्म कर दिया।
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे। पहले इस मामले को आत्महत्या का मामला करार दिया। मगर सुशांत के फैंस और उनके परिवार ने इस बात को कभी स्वीकार नहीं किया और अब सुशांत मामले की जांच सीबीआई के हाथों में सौंपी गई है।