सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत ने फिल्ममेकर कुशल को एक्टर की मौत से 1 घंटे पहले डील को लेकर किया था मैसेज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत ने फिल्ममेकर कुशल को एक्टर की मौत से 1 घंटे पहले डील को लेकर किया था मैसेज

सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं जिसके बाद नए मोड़

सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं जिसके बाद नए मोड़ सामने आ रहे हैं। इस मामले में रिया चक्रवर्ती, श्रुति मोदी के अलावा कई व्हाट्सएप चैट्स सामने आ चुकी हैं। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर दीपेश सावंत की  व्हाट्सएप चैट सामने आई है। यह चैट 14 जून की है जब सुशांत सिंह राजपूत ने कथित तौर पर खुदखुशी की थी। 
1598876016 sushant singh rajput (2)
दरअसल फिल्ममेकर कुशल जावेरी को 14 जून को मैसेज सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत ने भेजा था। 14 जून की सुबह 10 बजकर 51 मिनट पर यह मैसेज दीपेश सावंत ने किया था। यही समय था जब सुशांत के स्टाफ के बीच अफरा-तफरी और  सभी घबराए हुए थे क्योंकि एक्टर के कमरे का दरवाजा अंदर से लॉक था और खोलने की कोशिश हो रही थी। वैसे बहुत ही सामान्य सा चैट है जो सामने आया है। 
1598875718 sushant dipesh sawant
मीडिया के खबरों के मुताबिक, यह चैट कुशल ने साझा किया है। कुशल को दीपेश ने  मैसेज किया था कि हाय सर, एसएसआर ने मुझे आपसे कंपनी को लेकर (एक ई कॉमर्स कंपनी) आपसे संपर्क करने के लिए कहा। फिर दीपेश को दोपहर 2:48 बजे  कुशल ने जवाब देते हुए कहा कि, क्या भाई (सुशांत) सेफ हैं या नहीं। प्लीज रिप्लाई करो।
1598875775 sushant dipesh sawant
उन्होंने 3:34 बजे भी मेसेज किया और लिखा, भाई हम लोग बाहर हैं, अगर आपको किसी चीज की जरूरत है तो हमें बताइए। कुशल के मैसेज का जवाब दीपेश ने नहीं दिया था। कुशल ने एक इंटरव्यू में इससे पहले कहा था कि उस दिन दोपहर में वह सो रहे थे इसलिए  मैसेज का जवाब तुरंत नहीं दे पाए।
1598875849 kushal zaveri sushant singh
सुशांत के कुछ व्हॉट्सएप चैट्स के स्क्रीनशॉट भी इससे पहले कुशल ने शेयर किए थे। कुशल के अनुसार, किसी भी तरह के डिप्रेशन से सुशांत नहीं जूझ रहे थे। चैट में देखा जा सकता है कि कुशल को पहले सुशांत मैसेज करते हैं। उसमें लिखा है कि, कैसा है भाई? आप स्वस्थ हैं और कमाल कर रहे हैं। आपकी याद आती है। जय शिव शंभू… सुशांत। कुशल ने सुशांत के इस मैसेज के जवाब में लिखते हैं कि,तुमसे ये सुनकर अच्छा लगा भाई… मेरा स्वास्थ्य अच्छा है। लेकिन संघर्ष सबके लिए है और मैं कोई अपवाद नहीं हूं। आशा करता हूं आपके साथ सब ठीक हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।