अंकिता एक्टर सुशांत के प्यार में थी इतनी पागल ब्रेकअप के बाद भी पसंद का रखती थी ख्याल,आज भी वार्डरोब में है पीले रंग के कपड़े - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अंकिता एक्टर सुशांत के प्यार में थी इतनी पागल ब्रेकअप के बाद भी पसंद का रखती थी ख्याल,आज भी वार्डरोब में है पीले रंग के कपड़े

कोरोना वायरस का प्रकोप फ़िलहाल अपने चरम पर है जिसके चलते पिछले कुछ महीने काफी मुसीबतों का भी

कोरोना वायरस का प्रकोप फ़िलहाल अपने चरम पर है जिसके चलते पिछले कुछ महीने काफी मुसीबतों का भी सामना करना पड़ा है। ऐसे में सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की है। लेकिन अभी तो आम लोगों की तरह ही बॉलीवुड स्टार्स भी सिर्फ और सिर्फ बहुत जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर  कदम रख रहे हैं। 
1594707261 2
ऐसे में अब जब सभी लोग अपने घरों में कैद हैं तो फिर सेलेब्स से जुड़े कई तस्वीरें,थ्रोबैक वीडियोज और कुछ ऐसे राज जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। हाल ही में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखड़े को लेकर एक खबर सामने आई है। शायद यह बात जानकर आप एक फेर को जरूर हैरान रह जायेंगे कि सुशांत से ब्रेकअप के बाद भी अंकिता उनकी पसंद और नापसंद का खासतौर पर ध्यान रखती थी।
1594707455 6
सुशांत को था पीला रंग पसंद
सुशांत सिंह के इस दुनिया को अलविदा कहने के बाद अब उनकी लाइफ से जुड़ी बहुत सी बातें सामने आ रही है और फैंस भी उनकी पसंद-नापसंद जानने के साथ ही थ्रोबैक वीडियोज-फोटोज को देखकर उन्हें अब सिर्फ याद ही कर रहे हैं। 
1594707315 3
लेकिन अब इस बात का खुलासा हुआ है कि सुशांत सिंह का पसंदीदा रंग पीला था और अंकिता भी अपने पार्टनर  सुशांत की पसंद के कपड़े ही पहना पसंद करती थी,वैसे देखा जाये तो उनके सोशल मीडिया पर ब्रेकअप के बाद भी वे कई बार पीले रंग के आउटफिट में नजर आई हैं।
1594707327 4
येलो आउटफिट्स आज भी वार्डरोब में 
अगर बात अंकिता के वार्डरोब की करें तो उनके वहां पीले कलर एक दो नहीं बल्कि कई सरे कपड़ो का कलेक्शन है। इन कपड़ो में पीले रंग की कई साड़ियां भी देखने को मिलेगी। सुशांत से ब्रेकअप हो जाने के बाद अंकिता अपनी दोस्त के साथ जब ट्रिप पर गई  तो इस दौरान भी उन्होंने पीले रंग की स्लिट ड्रेस पहनी थी। वहीं सालों पहले अंकिता ने ब्राइडल फोटोशूट करवाया तब भी उन्होंने पीले रंग का लहंगा ही पहना। 
1594707398 5
याद दिला दें कि सुशांत सिंह राजपूत  के निधन को आज एक महीना पूरा हो गया है। पिछले महीने 14 जून को आज ही के दिन एक्टर अपने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।