14 जून 2020 जब देश कोरोना से जंग लड़ रहा था तो बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री में उस वक़्त दुखो का पहाड़ टूट पड़ा दरअसल कोरोना महामारी के चलते 14 जून 2020 को सुशांत सिंह को उनके घर में मृतक पाया गया था। ऐसा बताया गया है कि सुशांत ने सुसाइड की थी लें एक्टर के फैंस और परिजनों ने ये दवा किया कि वो कभी सुसाइड नहीं कर सकते है बल्कि ये एक हत्या है।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 14 जून 2023 को यानि आज 3 साल पूरे हो चुके हैं। आज उनकी तीसरी बरसी है लेकिन उनके न्याय का आज तक कुच्ग आता पता नहीं है आज तक लोग सुशांत को न्याय मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। आज तक किसी का भी दिल ये मानने को तैयार नहीं है कि सुशांत जैसा होनहार, बुद्धिमान इंसान ऐसा कदम उठा सकता है।
सुशांत एक होनहार एक्टर थे जिनके मन में अपनी ज़िन्दगी में कुछ आगे करने की इच्छा थी साथ ही वो अपनी ज़िन्दगी में अपने उन 50 सपनो को पूरा करना चाहते थे जिनकी एक लिस्ट उनकी डेथ के बाद उनके घर से मिली थी। उन सभी ख्वाहिशो में से केवल सुशांत अपनी 13 ख्वाहिशें ही पूरी कर पाए इसी के साथ उनकी 37 ख्वाहिशें उनके साथ चली गई।
सुशांत सिंह के सपनों की इस लिस्ट को देख हर किसी की आंखों में आंसू आ गए थे। सुशांत प्लेन उड़ाना सीखना चाहते थे। वह लेफ्ट हेंड बैट्समैन के रूप में क्रिकेट खेलना चाहते थे। वह टेनिस खेलना और मोर्स कोड सीखना चाहते थे। इसी के साथ सुशांत European Organization for Nuclear Research के लिए जाना, 6 महीनों में सिक्स पैक एब्स बनाना, जैसी ख्वाहिशें पूरी करना चाहते थे।
लेकिन उनकी मौत के बाद उनके ये ड्रीम्स उनके साथ ही चली गई आज भी जब कोई भी उनकी मौत के बारे से सुनता या सोचता है तो हर कोई भावुक होता नजर आता है।