सुशांत केस में शिबानी दांडेकर को बताया जा रहा था 'मिस्ट्री गर्ल', एक्ट्रेस ने ऐसे सच से हटाया पर्दा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुशांत केस में शिबानी दांडेकर को बताया जा रहा था ‘मिस्ट्री गर्ल’, एक्ट्रेस ने ऐसे सच से हटाया पर्दा

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला अब सीबीआई के हाथों में जा चुका है। सुशांत

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला अब सीबीआई के हाथों में जा चुका है। सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून जून को अपने मुंबई वाले घर में कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी और उसके बाद से तो डेथ थ्योरी और उससे कई सारे किरदार लगातार सामने आ रहे हैं। पिछले कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर सुशांत की मौत वाले दिन का एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक मिस्ट्री गर्ल दिखाई दे रही थीं। 
1598353634 sushant mystery girl
दरअसल यह वीडियो सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से सामने आया है। इस वीडियो में एक काले बैग के साथ वह मिस्ट्री गर्ल सुशांत के फ्लैट में जाते हुए दिखाई दे रही है। वीडियो के वायरल होने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि रिया चक्रवर्ती की दोस्त शिबानी दांडेकर वह मिस्ट्री गर्ल है। लेकिन अब इस बात से शिबानी ने पर्दा उठाते हुए उस लड़की का नाम बताया है। 
1598353646 shibani dandekar
शिबानी दांडेकर ने सोशल मीडिया पर चल रही सभी अफवाहों से पर्दा उठाते हुए उस लड़की के बारे में कहा कि वो मिस्ट्री गर्ल वह नहीं हैं। हालांकि इस बात से शिबानी का गुस्सा साफ जाहिर हुआ। शिबानी ने ट्वीट करते हुए कहा, ये मैं नहीं हूं और ये सिमोन भी नहीं है। कोई भी शक करने से पहले कृप्या फैक्ट चक कर लिया करें। ये सुशांत सिंह राजपूत की पीआर पर्सन और असिस्टेंट राधिका निहलानी हैं। फेक न्यूज को फैलाना बंद करें। बहुत हो गया। मेरी खामोशी आपको इस बात की इजाजत नहीं देती है कि आप झूठ और घृणा ना फैलाएं। 

राधिका कर चुकी हैं बड़े सेलेब्स के साथ काम
खबरों के अनुसार, सुशांत सिंह राजपूत के निधन का जैसे ही राधिका को पता चला था एक्टर के अपार्टमेंट में उन्हें भेजा गया था। लेकिन उन्हें बिल्डिंग के अंदर जाने की इजाजत नहीं मिली। सुशांत की कंपनी थिंक इन फाउंडेशन की राधिका को फाउंडर भी हैं। 
1598353735 sushant singh rajput 1
फिल्ममेकर और CBFC चीफ पहलाज निहलानी की राधिका बहु हैं। इस फील्ड में साल 2008 से वह हैं। इसके अलावा वह विजक्राफ्ट एंटरटेनमेंट, हानमर MS&L जैसी नामी कंपनियों के साथ भी काम कर चुकी हैं। रोनी स्क्रूवाला, दीया मिर्जा, टेरेंस लेविस जैसे बड़े सेलेब्स के लिए उन्होंने काम किया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।