मोर्चरी सर्वेंट के बयान पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन को सताई चिंता, अब सुरक्षा के लिए लगाई गुहार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोर्चरी सर्वेंट के बयान पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन को सताई चिंता, अब सुरक्षा के लिए लगाई गुहार

सुशांत सिंह राजपूत की डेथ को काफी समय बीत चुका है लेकिन अब एक बार फिर सुशांत की

सुशांत सिंह राजपूत की डेथ को काफी समय बीत चुका है लेकिन ये केस अभी तक किसी क्लोज़र पर नहीं पहुंचा। लेकिन अब एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में एक्टर का पोस्टमॉर्टम करने वाले शख्स का बड़ा बयान सामने आया था, जिसके बाद ये मामला फिर से गरमा गया। आपको बता दें, इस बयान में कूपर हॉस्पिटल के मोर्चरी सर्वेंट रूपकुमार शाह ने दावा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड नहीं किया था, बल्कि उनकी हत्या हुई है।
1672122229 sushant singh rajput
उनके इस वीडियो के सामने आते ही हर तरफ सनसनी मच गई और एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस लाइमलाइट में आ गया। दरअसल, एक्टर के फैंस अभी तक न्याय की मांग कर रहे हैं ऐसे में ये वीडियो और ये दावा उनके लिए एक उम्मीद की किरण की तरह है जिससे सुशांत को इंसाफ मिल सकता है। इसी बीच अब सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति का रिएक्शन भी सामने आया है। 
1672122246 sushant singh rajput sister
बता दें, श्वेता सिंह कीर्ति साल 2020 से अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रही हैं। वहीं, अब रूपकुमार के इस दावे में उन्हें एक उम्मीद की किरण दिखी है। लेकिन श्वेता को इसके साथ ही डर सता रहा है कि कही ये खुलासा करने के बाद रूपकुमार की जान को खतरा न हो जाए। ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर सुशांत सिंह राजपूत के केस में इतना बड़ा खुलासा करने वाले रूपकुमार शाह के लिए सुरक्षा की मांग की है। 

उन्होंने अपने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भी टैग किया है। श्वेता ने ट्वीट कर लिखा, ‘हमें ये देखना होगा कि रूपकुमार शाह की सुरक्षा सुनिश्चित हो।’ इसके अलावा एक ट्वीट में श्वेता ने सीबीआई जांच की मांग की है। 

1672122371 ssk2
उन्होंने लिखा, ‘अगर इस एविडेंस में रत्ती भर भी सच्चाई है, तो हम सीबीआई से आग्रह करते हैं कि वो इस मामले को गंभीरता से देखे। हमें हमेशा से विश्वास रहा है कि आप इस मामले की निष्पक्ष जांच करेंगे और सच क्या है हमे बताएंगे। अभी तक इस केस में हमें क्लोजर नहीं मिला है और ये देखकर हमारा दिल दुखता है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।