अब भी कर रहा है सुशांत सिंह राजपूत का पेट डॉग फज उनका इंतजार, ऐसे लगाता है बाइक के चक्कर, देखें वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अब भी कर रहा है सुशांत सिंह राजपूत का पेट डॉग फज उनका इंतजार, ऐसे लगाता है बाइक के चक्कर, देखें वीडियो

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आए दिन हैरान करने वाले खुलासे लगातार हो

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आए दिन हैरान करने वाले खुलासे लगातार हो रहे हैं। सुशांत को गए हुए दो महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। फिलहाल इस केस की जांच सीबीआई कर रही है। एक्टर के पुराने वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर उनके फैंस, दोस्त और परिवार द्वारा साझा किया जा रहा है। ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल सुशांत के डॉग फज का हो रहा है। 
1598255824 susahnt dog fudge
वीडियो में देखा जा सकता है सुशांत सिंह राजपूत का आज भी फज इंतजार करता है।  फज के इस वायरल वीडियो को लेकर अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि का का है। हालांकि जिसने भी यह वीडियो देखा है वह फज के लिए उदास हो गया है। वीडियो में देख सकते हैं कि सुशांत की बाइक के चक्कर उनका पालतू कुत्ता फज लगाता नजर आ रहा है। दरअसल बच्चों की तरह अपने पेट डॉग फज को सुशांत सिंह प्यार करते थे। 

जब सुशांत के निधन की खबरें आईं थी उसके बाद ही सोशल मीडिया पर कई वीडियोज उनके डॉगी के वायरल होने लग गए थे। वैसे तो फज का वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुशांत की भांजी मल्लिका सिंह ने शेयर किया था। मल्लिका ने वीडियो के साथ लिखा था कि, फज अभी भी उम्मीद भरी निगाहों से दरवाजे की ओर देखता रहता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार के पटना स्थित घर पर सुशांत का परिवार फज को सुशांत के निधन के बाद अपने साथ ले गए हैं। हालांकि फज के साथ सुशांत के पिता केके सिंह की एक तस्वीर बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर साझा की थी जिसमें दोनों एक साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे थे। इस तस्वीर को खूब पसंद फैंस ने किया था। 

अब सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही है। एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्य इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती के अलावा सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी के खिलाफ जांच एजेंसी ने एफआईआर दर्ज कर ली है। केस के हर पहलू, हर गवाह और हर शक पर लगातार CBI की टीमें काम कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।