इंडियन सिनेमा की कई फिल्में चीन बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमा चुकी हैं। वहां के बॉक्स ऑफिस ने बॉलीवुड की फिल्मों से काफी बड़ी कमाई की है। जिसमें 2016 में आमिर खान स्टारर फिल्म दंगल सबसे बड़ा सबूत है। जिसने वहां करीब 2000 करोड़ की बंपर कमाई की।
रिपोर्ट्स की मानें तो 67वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली फिल्म ‘छिछोरे’ अब चीन में रिलीज होने जा रही है। छिछोरे को चीन के दर्शक 7 जनवरी 2022 में अपने यहां बड़े पर्दे पर देख सकेंगे। हालांकि इंडिया में 2019 में रिलीज होने के बाद ये फिल्म 2020 में चीन में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते मेकर्स को रिलीज का फैसला टालना पड़ा।
सुशांत सिंह की फिल्म छिछोरे ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 153.09 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी प्यार मिला। जब इस लेखक ने नितेश तिवारी से छिछोरे की चीन रिलीज़ की स्थिति के बारे में पूछा था, तो उन्होंने जवाब दिया था, “मुझे उम्मीद है कि छिछोरे रिलीज़ होने पर चीन में स्थिति अनुकूल होगी और लोग सिनेमाघरों में फिल्म का आनंद लेने के लिए तैयार होंगे । मैं बस उम्मीद कर सकता हूं कि यह फ़िल्म उनके साथ ऐसे ही जुड़े जैसे भारतीय दर्शकों के साथ जुड़ी ।”
अब ये कंफ़र्म हो चुका है कि यह फ़िल्म चीन में रिलीज होगी । छिछोरे का चीनी वर्जन पोस्टर पहले ही आउट हो चुका है। यह फ़िल्म चीन में 7 जनवरी, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।
एक सूत्र ने बताया, “रिलीज की तारीख नजदीक है ऐसे में जल्द ही हमें स्क्रीन काउंट और अन्य पहलूओं की जानकारी भी मिल जाएगी । इंडस्ट्री और ट्रेड ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि यह फ़िल्म चीनी मार्केट में कैसा प्रदर्शन करेगी । क्योंकि महामारी के बाद वहां रिलीज होने वाली यह पहली भारतीय फिल्म है ।”
फिल्म छिछोरे साल 2019 में रिलीज हुई थी । इसका निर्देशन नितेश तिवारी ने किया था । फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा और ताहिर राज भसीन ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं थीं ।