सुशांत सिंह और दिशा सालियान ने इस मुद्दे पर की थी मौत से पहले बात, वायरल हुई दोनों की पर्सनल चैट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुशांत सिंह और दिशा सालियान ने इस मुद्दे पर की थी मौत से पहले बात, वायरल हुई दोनों की पर्सनल चैट

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आए दिन कई बड़े खुलासे होते रहते हैं।

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आए दिन कई बड़े खुलासे होते रहते हैं। सुशांत की मौत की ही तरह उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत भी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल सुशांत की मौत से पहले दिशा सालियान ने सुसाइड किया था। इतना ही नहीं अभिनेता सूरज पंचोली का नाम भी दिशा सालियान की मौत से लोग जोड़ रहे हैं। सुशांत और दिशा की मौत को लेकर यूजर्स ने दावा किया था कि यह दोनों मामले लिंक हैं। हालांकि अब कई नए खुलासे दिशा सालियान की मौत में हो रहे हैं। 
1597747196 sushant disha death
इसी बीच एक नया मोड़ सुशांत और दिशा के मामले में आ चूका है। खबरों के अनुसार, अप्रैल के महीने से सुशांत सिंह और दिशा सलियन एक दूसरे के टच में थे। कई बार दोनों ने काम को लेकर बात की थी। दोनों की चैट सामने आई है जिसमें यह पता चला है कि एक्टर का पीआर मैनेज भी दिशा देख रही थी। 
1597747270 sushant disha death
दिशा और सुशांत की चैट के मुताबिक, कई बड़े प्रोजेक्ट पर सुशांत से दिशा ने बात की थीं। हालांकि यह भी साफ हुआ सुशांत की चैट से कि कई टीवी कमर्शियल्स के ऑफर एक्टर के पास आ रहे थे। उनमें से दिशा से बात करने के लिए कुछ के लिए सुशांत ने कहा था जबकि  उन्होंने  कुछ के ऑफर्स को मना करने के लिए कहा था। 
1597747008 disha saliyan sushant
1597747099 disha sushant
बता दें कि 2,7,9 और 11 अप्रैल को ये वॉट्सऐप चैट सुशांत और दिशा के बीच हुई थी। ये चैट बहुत प्रोफेशनल सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान के बीच हुई थी। क तेल का एड करने के लिए दिशा ने सुशांत को कहा था। उन्हें 60 लाख की बड़ी रकम भी इस एड के लिए ऑफर हुई थी। सिद्धार्थ पिठानी का भी सुशांत ने दिशा के साथ अपनी चैट में लिया था। 
1597747133 sushant disha
1597747164 sushant disha chat
8 जून को एक बिल्डिंग से खुदकर कथित तौर पर दिशा सालियान ने खुदकुशी कर ली थी। उसके एक हफ्ते बाद सुशांत सिंह राजपूत की मौत हो  गयी थी और वह अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे। सुशांत ने आत्महत्या की थी यह बात पुलिस ने बताया। लेकिन सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत को सोशल मीडिया पर कुछ लोग एक-दूसरे से लिंक करके देख रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।