सुशांत के पिता केके सिंह ने कहा बेटे का मर्डर हुआ, इसी आधार पर सीबीआई जांच करे तो अच्छा होगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुशांत के पिता केके सिंह ने कहा बेटे का मर्डर हुआ, इसी आधार पर सीबीआई जांच करे तो अच्छा होगा

सुशांत सिंह राजपूत मामले की गुथी आये दिन और ज्यादा उलझती जा रही है। अब इस केस की

सुशांत सिंह राजपूत मामले की गुथी आये दिन और ज्यादा उलझती जा रही है। अब इस केस की जांच के लिए सीबीआई ने स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम का गठन किया है। वहीं इस सुसाइड केस में अभी तक सीबीआई ने  रिया चक्रवर्ती और उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से लेकर छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं बीते दिन सीबीआई ने सुशांत के परिवार के लोगों के बयान दर्ज किया है।
1597133504 19
फरीदाबाद में लिया बयान
खबरों के मुताबिक सुशांत की फैमिली का बयान फरीदाबाद में लिया गया। जहां पर केके सिंह ने यह दावा किया कि उनके बेटे का मर्डर किया गया है। वहीं सुशांत की बहन का कहना है सीबीआई को सुशांत केस की जांच आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए नहीं बल्कि मर्डर के नजरिये से करनी चाहिए।
1597133483 23
बता दें,सुशांत के पिता ने ही सबसे पहले इस मामले में रिया चक्रवर्ती को आरोपी बनाते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया था। केस पटना में दर्ज करवाया गया था, इसमें रिया के परिवारवालों के नाम भी हैं। इसके अलावा फिर बिहार सरकार ने सुशांत मामले की जांच सीबीआई को देने के लिए केंद्र सरकार से सिफारिश की थी। 
1597133515 22
 रिया और उनके परिवार से हुई घंटो तक पूछताछ 
जब से सुशांत के पिता ने इस मामले में केस दर्ज कराया है तभी से सुशांत सुसाइड में एक नया मोड आ गया है,जिसके बाद कई बड़े-बड़े राज का खुलासा भी हुआ है। जहां बीती रोज रिया और उनके परिवार से करीब 10:30 घंटे की पूछताछ की गई। तो दूसरी ओर शुक्रवार को  ईडी ने रिया चक्रवर्ती से 8 घंटे पूछताछ की थी। वैसे सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका के चलते ईडी अपनी जांच में पूरी तरह से जुटा हुआ है। 
1597133534 21
आपको बता दें अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को बांद्रा मुंबई के अपने फ्लैट फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में मुंबई पुलिस ने आत्महत्या का केस दर्ज किया था साथ ही रिया के खिलाफ सुशांत के आत्महत्या के लिए उकसाने, उनका मानसिक शोषण करने और करोड़ों रुपयों की हेराफेरी जैसे कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।