Surveen Chawla Looks: सुरवीन चावला के सिंपल लुक्स आप भी करें रीक्रिएट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Surveen Chawla Looks: सुरवीन चावला के सिंपल लुक्स आप भी करें रीक्रिएट

सुरवीन चावला के सिंपल लुक्स से पाएं स्टाइलिश अंदाज

731860552618743811502244320633430167458838n

सुरवीन चावला की एक्टिंग को हर कोई पसंद करता है, उतने ही खास होते हैं इसके लुक्स, हर बार ये अलग लुक्स को क्रिएट किए हुए नजर आती हैं

466082922184651087570247511060075364766585815n

सुरवीन चावला ने सिंपल डिजाइन वाले सूट को स्टाइल किया है, इसमें उन्होंने टिश्यू सिल्क फैब्रिक से बन शरारा सूट को स्टाइल किया है

466082970184651088290247511536221177386156397n

इसमें सिर्फ स्लीव्स पर काम किया गया है। वहीं दुपट्टे पर गोटे का इस्तेमाल किया गया है, इससे लुक और भी ज्यादा सुंदर नजर आ रहा है

466038245184651088710247511656222508892374867n

आप भी ऐसे ही सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आप भी अच्छी नजर आएगी, मार्केट से फैब्रिक लेकर इस तरह के सूट को डिजाइन कर सकती हैं इससे आप लुक अच्छा लगेगा

743374501371756676146983781382137886098297n

इस तरह लुक के लिए उन्होंने लाइट पिंक कलर की साड़ी को स्टाइल किया है, इसमें एम्ब्राइडरी वर्क किया गया है

71517354393187804919329450986664427697588n

इस तरह की साड़ी को खरीदकर आप भी इस तरह की साड़ी को वियर कर सकती हैं, इसमें आपका लुक अट्रैक्टिव के साथ-साथ अच्छा नजर आएगा

1525793037339801705879854386338293079355990n

इस सूट लुक को क्रिएट कर सकती हैं, इस लुक के लिए उन्होंने येलो कलर के प्रिंटेड सूट को स्टाइल किया है

1525793037339801705879854386338293079355990n

इसके साथ ब्लू कलर के दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं, इस तरह के लुक में आप अच्छी नजर आएंगी

1528723689587306515667144073064894093621706n

आपको कुछ अलग तरीके से कपड़े पहनने का मौका मिलेगा, इस तरह के सूट आपको मार्केट में रेडीमेड मिल जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।