10 दिन में 10 किलो वजन कम करने पर ट्रोल हुई Gauahar Khan के समर्थन में उतरी Surveen Chawla, नेटिज़ेंस को दिया मुहतोड़ जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

10 दिन में 10 किलो वजन कम करने पर ट्रोल हुई Gauahar Khan के समर्थन में उतरी Surveen Chawla, नेटिज़ेंस को दिया मुहतोड़ जवाब

हाल ही में पिछले महीने गौहर खान ने एक बेटे को जन्म दिया था जिसके बाद मात्र 10

मॉडल-एक्ट्रेस गौहर खान ने हाल ही में इस साल 10 मई को एक बेटे को जन्म दिया था दिया जिसके बाद कपल ने अपने बेटे का स्वागत बड़ी ही धूम-धाम से किया। जिसके बाद से एक्ट्रेस लगातार खबरों में बनी हुई हैं। अब भई ये बात तो किसी को भी बताने की ज़रूरत ही नहीं हैं की गौहर खान की फैन फॉलोविंग कितनी ज़्यादा हैं अब इससे ज़हीर हैं की जब फैन फॉलोविंग इतनी होगी तो सेलेब को लेकर कई अफवाहे और टॉन्ट भी कसे ही जायेंगे। ऐसे ही गौहर खान भी कुछ इन्ही मुश्किलों में फस्ती नज़र आई हैं। 
1687852362 352451980 1417035565713438 7857614297640184268 n
कुछ समय पहले उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी मिरर सेल्फी शेयर करते हुए बताया था कि उन्होंने 10 दिनों में 10 किलो वजन कम किया है। इसके बाद उनके इतनी तेजी से वजन घटाने पर बहस छिड़ गई थी। साथ ही साथ फैंस को नेटिज़ेंस के बीच तो मानो जंग सी ही छिड़ गयी हो। 
गौहर को लोग कर रहे हैं ट्रोल 
1687852532 msid 100491888,width 960,height 1280,resizemode 6
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में गौहर ने एक क्रीम कलर का नाइट सूट पहना था। इस पोस्ट में उन्होंने यह भी लिखा था कि वह जल्द 6 किलो और कम करने वाली हैं। इसके बाद लोग सोशल मीडिया पर बोलने लगे कि बच्चा होने के तुरंत बाद इतनी जल्दी इतना वजन कम करना हानिकारक है इससे उनके हेल्थ पर गंभीर असर पड़ सकता हैं। कुछ लोग गौहर को खरी-खोटी सुनाते हुए कह रहे हैं कि उन्हें बस अपना फिगर मेंटेन करना है, उन्हें किसी और बात की चिंता नहीं है। और बस कुछ इसी तरह ही गौहर को उनके वज़न के चलते काफी कुछ सुन्नी पड़ गई। 
अब इस घमासान पर सुरवीन का रिएक्शन आया सामने 
1687852584 352196071 188934887112675 7976568300970095502 n
इस बहस पर एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने रिएक्ट करते हुए कहा है कि वजन किसी की भी बहस का मुद्दा नहीं होना चाहिए। सुरवीन ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा-  किसी की वजन के बारे में बात करना बहुत बुरा है। कोई अभी नई नई मां बनी हैं, अब अगर वह 10 दिन में 10 किलो वजन कम करें या 100 दिनों में करें, इससे बच्चा होने से कोई लेना-देना नहीं है। मां बनने के बाद किसका वजन तेजी से घट रहा, किसा धीरे-धीरे कम हो रहा और कोई अगर पुराने शेप में वापस नहीं आ रहा, इन सब बातों पर चर्चा नहीं होनी चाहिए।
1687852636 surveen thumb
बता दे कि सुरवीन खुद भी एक बच्चे की माँ हैं। उन्होंने साल 2019 में एक बच्चे को जन्म दिया था उन्होंने कहा कि मां बनने के बाद शरीर में बहुत बदलाव होते हैं। साथ ही उन्होंने कहा- आप नहीं बता सकते कि एक महिला को वजन कम करने या पुराने शेप में वापस जाने में कितना समय लगेगा। यह बहुत पर्सनल होता है और यह किसी और का एजेंडा नहीं होना चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।