Ana Obregón के साथ हुए एक पंथ दो काज, एक ही बच्चे की मां और दादी दोनों बनी ये हॉलीवुड एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ana Obregón के साथ हुए एक पंथ दो काज, एक ही बच्चे की मां और दादी दोनों बनी ये हॉलीवुड एक्ट्रेस

एना के बेटे एलेस की मौत कैंसर की वजह से साल 2020 में हो गई थी उस वक्त

क्या अपने कभी एक पंथ दो काज होते हुए देखे है? दरअसल एक पंथ दो काज से हम आपको ये सोचने के लिए कह रहे है क्या आपने सुना है कि एक महिला बच्चे को जन्म दे और साथ साथ दादी भी बन जाए शायद नहीं। ऐसा ही कुछ स्पेन की टीवी एक्ट्रेस के साथ हुआ है जिन्होंने जहा एक तरफ अपने बच्चे को जन्म दिया तो वही दूसरी ओर एक्ट्रेस दादी बन गई है वही अब एक्ट्रेस के इस खुलासे के बाद जमकर विवाद खड़ा होता दिखाई दे रहा है।
1680948665 320935380 1146287259357609 7042174868543039257 n
चलिए आपको बताते है क्या है पूरा मामला? स्पेन की टीवी एक्ट्रेस एना ओब्रेगॉन ने सरोगेसी का इस्तेमाल करते हुए अपने बेटे के जन्म की आखरी इच्छा पूरी की है जिसका जिक्र उन्होंने करते हुए पूरे देश को इस बारे में बताया फिर पूरे देश में इस खबर को सुनकर खलबली मच गई। 
1680948688 321912550 907352006943196 1558975516439502609 n
बता दें कि एना के बेटे एलेस की मौत कैंसर की वजह से साल 2020 में हो गई थी उस वक्त वह महज 27 साल के थे। वही 68 साल की सेलिब्रिटी ने बताया कि उनके घर में हाल ही में एक बच्चे ने सरोगेसी से जन्म लिया, जिसका बायोलॉजिकल रिश्ता एक्ट्रेस के दिवंगत बेटे से है। वही एना ने बताया कि सरोगेसी से हुई यह बेबी गर्ल न सिर्फ उनकी बेटी है बल्कि पोती भी है। एना ने कहा, ‘वह एलेस की बेटी है और जब वह बड़ी हो जाएगी, तब मैं उसे बताऊंगी कि उसके पिता हीरो थे। जब उसे इस बात का पता लगेगा, यकीनन उसे अपने पिता पर गर्व होगा।
1680948706 323186191 564567251840426 7749379368227145113 n
 मिली जानकारी के मुताबिक एना की बेटी का जन्म 20 मार्च को मियामी के एक हॉस्पिटल में हुआ था एना ने बताया उनके बेटे की कीमोथैरेपी का इलाज शुरू होने से पहले अपना स्पर्म फ्रीज करा दिया था फिर एक्ट्रेस ने अपने प्रेगनेंसी प्रोसेस को जब फॉलो किया जब एलेस का निधन हो गया था, एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें एलेस की आखरी इच्छा का पता नहीं पर वो अपने बच्चे को दुनिया में लाना चाहता था।
1680948718 332362514 2384281338394111 4999904932280515064 n
जिसके बाद स्पेन में एक्ट्रेस की इस खबर को सुनने के बाद बवाल मच गया बता दे एक्ट्रेस ने अगस्त 2022 में कन्सीव किया था जिसके बाद से हर कोई एक्ट्रेस के इस फैसले पर सवाल उठा रहे है साथ ही एक्ट्रेस की सरोगेसी को अब लोगों ने निशाना बनाया है। गौरतलब है कि स्पेन उन देशों में शामिल हैं, जहां सरोगेसी गैरकानूनी है यही कारण है कि एक्ट्रेस की मुसीबतें बढ़ती नजर आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।