सूर्या की ‘रेट्रो’: ट्रेलर और ऑडियो लॉन्च से पहले की पूरी डिटेल्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सूर्या की ‘रेट्रो’: ट्रेलर और ऑडियो लॉन्च से पहले की पूरी डिटेल्स

सूर्या की ‘रेट्रो’ का ट्रेलर और ऑडियो लॉन्च से पहले की जानकारी

सूर्या की नई फिल्म ‘रेट्रो’ जल्द ही बड़े पर्दे पर धमाका करने वाली है। रोमांस, एक्शन और इमोशन से भरपूर इस फिल्म को U/A सर्टिफिकेट मिल चुका है और दर्शकों में इसके ट्रेलर और ऑडियो लॉन्च को लेकर काफी उत्साह है।

साउथ के सुपरस्टार सूर्या एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाका करने को तैयार हैं, इस बार एक बिल्कुल नई और दमदार फिल्म के साथ – ‘रेट्रो’। रोमांस, एक्शन और इमोशन से भरपूर इस फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। खास बात यह है कि फिल्म को U/A सर्टिफिकेट मिल चुका है और यह अब रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है।

डायरेक्शन में है दम – कार्तिक सुब्बाराज की जादूगरी

 ‘रेट्रो’ का निर्देशन कर रहे हैं कार्तिक सुब्बाराज, जिन्होंने ‘पेट्टा’ और ‘जिगरठंडा’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। यह फिल्म सूर्या और कार्तिक की पहली कोलैबोरेशन है। डायरेक्टर के अनुसार, यह उनकी सबसे कमर्शियल फिल्म है – यानी हर तरह के दर्शकों के लिए फुल इंटरटेनमेंट पैकेज!

3

फिल्म की लंबाई और सेंसर डिटेल्स

फिल्म की कुल अवधि 2 घंटे 48 मिनट है। भले ही फिल्म में भरपूर एक्शन और हिंसा है, फिर भी इसे U/A सर्टिफिकेट मिला है। इसका मतलब ये है कि इसे परिवार के साथ देखा जा सकता है, बशर्ते बच्चे अभिभावकों के साथ हों।

ट्रेलर और ऑडियो लॉन्च – सूर्या फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी

अब जब फिल्म को सेंसर से हरी झंडी मिल चुकी है, तो ट्रेलर और ऑडियो लॉन्च की बारी है। खुशखबरी ये है कि फिल्म का ट्रेलर और म्यूजिक कल रिलीज होगा। सोशल मीडिया पर सूर्या के फैंस बेसब्री से इस पल का इंतजार कर रहे हैं।

फिल्मी सितारों से सजी ‘Kesari Chapter 2’ स्क्रीनिंग की रात, जानें कौन-कौन पहुंचा 5

म्यूजिक और तकनीकी टीम

फिल्म का म्यूजिक दिया है संतोष नारायणन ने, जिनका बैकग्राउंड स्कोर हमेशा खास होता है। श्रेयस कृष्णा हैं सिनेमैटोग्राफर और शफीक मोहम्मद अली ने एडिटिंग की जिम्मेदारी संभाली है। फिल्म का निर्माण 2D एंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ है, जिसे खुद सूर्या और ज्योतिका ने प्रोड्यूस किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।