मेगास्टार Surya के बर्थडे पर फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज, मेकर्स ने रिलीज किया Kanguva का टीजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मेगास्टार Surya के बर्थडे पर फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज, मेकर्स ने रिलीज किया Kanguva का टीजर

साउथ सुपरस्टार सूर्या की मोस्ट अवेटेड फिल्म कांगुवा का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। फिल्म के

साउथ के मेगास्टार सूर्या आज यानी 23 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। सूर्या अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर ही आज दुनियाभर के लोगों के दिलों पर राज करते हैं। सूर्या ना सिर्फ दक्षिण सिनेमा बल्कि पैन इंडिया स्टार है और उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इन दिनों सुपरस्टार अपनी मचअवेटेड फिल्म ‘कांगुवा’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है।
1690113099 wallpaper 152627569611
वहीं, ‘कांगुवा’ के मेकर्स ने सूर्या के बर्थडे को और भी स्पेशल बनाने के लिए फैंस को एक खास गिफ्ट दे दिया है। दरअसल, मेकर्स ने सूर्या के जन्मदिन पर ‘कांगुवा’की पहली झलक शेयर कर दी है जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को कई गुना बढ़ा दिया है। ‘कांगुवा’ के टीजर में एक्टर दमदार लुक में नजर आ रहे हैं जिसने एक बार फिर फैंस को अपना दीवाना बना दिया है।
1690113118 wallpaper 152627569714
सिरुथाई शिवा के निर्देशन में बनी एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्म ‘कांगुवा’ का टीजर इंटरनेट पर धूम मचा रहा है और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। 2 मिनट का ये टीजर काफी एक्साइटिंग है, टीजर की शुरुआत में एक इलाका नजर आता है जहां डार्क लाइट है और बहुत सी लाशें दिखाई दे रही हैं। वहीं सूर्या के चेहरे पर नकाब लगा हुआ है आखिर में सूर्या का फेस नजर आता है।

इसी वजह से ‘कांगुवा’ और सूर्या  सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं और फैंस फिल्म के ट्रेलर रिलीज को लेकर पहले से ज्यादा उत्सुक हो गए हैं। सूर्या के साथ इस फिल्म में पहली बार बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी। दिशा पाटनी और सूर्या को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए दोनों के फैंस बहुत एक्साइटेड हैं।
1690113283 356959774 299017399135128 5966998081908963912 n
सूर्या और दिशा के अलावा मूवी में योगी बाबू, किंग्सले, कोवई सरला, आनंद राज जैसे कई दिग्गज स्टार्स खास किरदार में नजर आने वाले हैं। बता दें कि मेकर्स ‘कंगुवा’को 3डी में रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। सूर्या की ये फिल्म 10 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होगी। टीजर से पहले फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।