साउथ के मेगास्टार सूर्या आज यानी 23 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। सूर्या अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर ही आज दुनियाभर के लोगों के दिलों पर राज करते हैं। सूर्या ना सिर्फ दक्षिण सिनेमा बल्कि पैन इंडिया स्टार है और उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इन दिनों सुपरस्टार अपनी मचअवेटेड फिल्म ‘कांगुवा’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है।
वहीं, ‘कांगुवा’ के मेकर्स ने सूर्या के बर्थडे को और भी स्पेशल बनाने के लिए फैंस को एक खास गिफ्ट दे दिया है। दरअसल, मेकर्स ने सूर्या के जन्मदिन पर ‘कांगुवा’की पहली झलक शेयर कर दी है जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को कई गुना बढ़ा दिया है। ‘कांगुवा’ के टीजर में एक्टर दमदार लुक में नजर आ रहे हैं जिसने एक बार फिर फैंस को अपना दीवाना बना दिया है।
सिरुथाई शिवा के निर्देशन में बनी एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्म ‘कांगुवा’ का टीजर इंटरनेट पर धूम मचा रहा है और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। 2 मिनट का ये टीजर काफी एक्साइटिंग है, टीजर की शुरुआत में एक इलाका नजर आता है जहां डार्क लाइट है और बहुत सी लाशें दिखाई दे रही हैं। वहीं सूर्या के चेहरे पर नकाब लगा हुआ है आखिर में सूर्या का फेस नजर आता है।
நலமா… కుశలమా… ಸೌಖ್ಯವಾ… സുഗമാ… क्या बात हैं… Wassup mate…#GlimpseOfKanguva https://t.co/itW89Vwnb3@directorsiva @ThisIsDSP @StudioGreen2
— Suriya Sivakumar (@Suriya_offl) July 22, 2023
इसी वजह से ‘कांगुवा’ और सूर्या सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं और फैंस फिल्म के ट्रेलर रिलीज को लेकर पहले से ज्यादा उत्सुक हो गए हैं। सूर्या के साथ इस फिल्म में पहली बार बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी। दिशा पाटनी और सूर्या को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए दोनों के फैंस बहुत एक्साइटेड हैं।
सूर्या और दिशा के अलावा मूवी में योगी बाबू, किंग्सले, कोवई सरला, आनंद राज जैसे कई दिग्गज स्टार्स खास किरदार में नजर आने वाले हैं। बता दें कि मेकर्स ‘कंगुवा’को 3डी में रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। सूर्या की ये फिल्म 10 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होगी। टीजर से पहले फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।