टीवी एक्ट्रेस सुरभि तिवारी पिछले कुछ वक़्त से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में है। एक्ट्रेस ने अपने पति और ससुराल वालो पर कई संगीन आरोप लगाए थे और उनके खिलाफ FIR तक दर्ज करवा दी थी। अब इस केस में एक नया मोड़ आया है। अब एक्ट्रेस ने एक और बड़ा खुलासा किया है। अब सुरभि ने जो कहा है उसे सुनकर आपको भी यकीन नहीं होगा।
सुरभि तिवारी ने अब अपनी सास पर घरेलु हिंसा के बाद बड़ा ही अटपटा इलज़ाम लगाया है। एक्ट्रेस का कहना है कि उनकी सास उनपर जादू-टोना करती थी। अब सुरभि ने अपनी आपबीती बताई है। सुरभि ने बताया है कि, उनका सास ने एक्ट्रेस के पीरियड पैड से उनके साथ जादू-टोना किया है, जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में चली गई हैं।
उन्होंने कहा, ‘प्रवीण की मां लीना सिन्हा ने मेरे पीरियड पैड्स से मुझपर बहुत स्ट्रॉन्ग काला जादू किया है।’ एक्ट्रेस का कहना है कि, जब वह मुंबई आ रही थीं, तब उनकी सास ने उनका पैड बाथरूम में रखने के लिए कहा था, क्योंकि वहां कहीं फेंकने की जगह नहीं थी। एक्ट्रेस का ये भी कहना है कि, उनके साथ हुए लक्षण काला जादू से मिलते हैं। वह डिप्रेस रहने लगी हैं और रोती रहती हैं।
सुरभि तिवारी ने कहा, ‘मैंने इन चीजों से छुटकारा पाने के लिए यूट्यूब का सहारा लिया, साथ ही कंसल्टेंट से भी बात की। मैं दिन में एक घंटा पूजा भी करती हूं, ताकि मैं इनसे जल्द से जल्द छुटकारा पा सकूं। मुझे पता लग गया है कि, इन्होंने क्या किया है। उन्होंने प्रवीण को दिल्ली से मुंबई भेजा। प्रवीण मेरे लिए प्रसाद लेकर आ रहे थे, जो बहुत आलसी हैं। वह लेकर आए और बार-बार मुझसे वह खाने के लिए कह रहे थे। मुझे शक हो रहा था, लेकिन छठी मैया का प्रसाद समझकर मैंने खा लिया था।’
सुरभि ने कहा, ‘मैं ही उनका ट्रम्प कार्ड रह गई थी। उन्हें सत्ता का सुकून चाहिए था और मैं उनका मोहरा थी। मैंने अपने पति से भी इस बारे में बताया था, लेकिन उन्होंने मेरी बातों पर यकीन नहीं किया।’ सुरभि ने अपनी सास को लेकर यहां तक कहा, ‘वह औरत किसी भी हद तक जा सकती है और सत्ता का सुख पाने के लिए मैं उनका लास्ट रिसोर्स थी।’