Bigg Boss 16 में नजर आएंगी नागिन फेम सुरभि ज्योति? शिविन नारंग संग वायरल हो रहा ये वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss 16 में नजर आएंगी नागिन फेम सुरभि ज्योति? शिविन नारंग संग वायरल हो रहा ये वीडियो

सुरभी ज्योति का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद ये कयास लगाए जा

सलमान खान का मोस्ट
पॉपुलर टीवी
रियलिटी शो बिग
बॉस का सीजन 16 जल्द ही शुरु होने वाला है। इस पॉपुलर और विवादित शो का फैंस बड़ी
बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी शो के शुरु होने से पहले दर्शक
ये जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि इस बार शो में कौन-कौन से सेलेब्रिटी हिस्सा
लेने वाले हैं। इसी बीच खबरें है कि कूबुल है और नागिन फेम सुरभि ज्योति बिग बॉस
16 में कंटेस्टेंट के तौर पर दिखने वाली हैं।

Bigg Boss 15: Salman Khan to be paid Rs 350 crore for hosting the show:  Report

सोशल मीडिया पर लगातार सुरभि ज्योति के बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट बनने को लेकर
खबरें आ रही हैं। टीवी की दुनिया में सुरभि एक जाना-पहचाना नाम है उनकी एक्टिंग और
खूबसूरती के लोग दीवाने हैं। अपने डेब्यू सीरियल
कुबूल है में अपनी दमदार एक्टिंग से अदाकारा ने लोगों के दिल जीत
लिए थे। सुरभि और करण सिंह ग्रोवर की जोड़ी फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आई थी।

Surbhi Jyoti Is Not Attending Shraddha Arya's Wedding; Here's Why

बिग बॉस 16 में सुरभि की एंट्री को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। कहा जा
रहा था कि सुरभि  सुपरस्टार सलमान खान के
शो में आने वाली पहली कंफर्म कंटेस्टेंट हैं। हालांकि जहां सोशल मीडिया पर पहले
एक्ट्रेस के शो में आने की खबरें आई थी। वहीं बाद में कुछ ऐसे स्क्रीनशॉट भी सोशल
मीडिया पर वायरल हुए जिसमें एक्ट्रेस खुद शो का हिस्सा ना होने की बात कह रही थी। हालांकि
सुरभि के फैंस इन फर्जी स्क्रीनशॉट से नाराज नजर आए।

1664179178 surbhi jyoti 1664159477

वहीं इंटरनेट पर सुरभि का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें सुरभि और शिविन
नारंग डांस करते दिख रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद फिर से सुरभि के बिग
बॉस 16 में आने की खबरें तेज हो गई हैं। दरअसल, खबरों के मुताबिक शिविन नारंग इस
साल बिग बॉस में नजर आने वाले हैं, ऐसे में वायरल डांस वीडियो को देखकर
लोग दोनों के शो का हिस्सा होने की बात कह रहे हैं।

बता दें कि शिविन नारंग के अलावा अदाकारा श्रीजिता डे और टीना दत्ता को लेकर
भी खबरें आई है कि ये शिविन के अलावा ये दोनों अभिनेत्रियां इस बार बिग बॉस 16 का
हिस्सा बनने जा रही हैं। टीना दत्ता को दर्शकों ने कलर्स के ही फेमस शो उतरन में काफी
पसंद किया था। वहीं सुरभि ज्योति बिग बॉस 16 का हिस्सा बनती है या नहीं इसके लिए
दर्शकों को 1 अक्टूबर तक का इंतजार करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।