सलमान खान का मोस्ट
पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग
बॉस का सीजन 16 जल्द ही शुरु होने वाला है। इस पॉपुलर और विवादित शो का फैंस बड़ी
बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी शो के शुरु होने से पहले दर्शक
ये जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि इस बार शो में कौन-कौन से सेलेब्रिटी हिस्सा
लेने वाले हैं। इसी बीच खबरें है कि कूबुल है और नागिन फेम सुरभि ज्योति बिग बॉस
16 में कंटेस्टेंट के तौर पर दिखने वाली हैं।
सोशल मीडिया पर लगातार सुरभि ज्योति के बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट बनने को लेकर
खबरें आ रही हैं। टीवी की दुनिया में सुरभि एक जाना-पहचाना नाम है उनकी एक्टिंग और
खूबसूरती के लोग दीवाने हैं। अपने डेब्यू सीरियल ‘कुबूल है’ में अपनी दमदार एक्टिंग से अदाकारा ने लोगों के दिल जीत
लिए थे। सुरभि और करण सिंह ग्रोवर की जोड़ी फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आई थी।
बिग बॉस 16 में सुरभि की एंट्री को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। कहा जा
रहा था कि सुरभि सुपरस्टार सलमान खान के
शो में आने वाली पहली कंफर्म कंटेस्टेंट हैं। हालांकि जहां सोशल मीडिया पर पहले
एक्ट्रेस के शो में आने की खबरें आई थी। वहीं बाद में कुछ ऐसे स्क्रीनशॉट भी सोशल
मीडिया पर वायरल हुए जिसमें एक्ट्रेस खुद शो का हिस्सा ना होने की बात कह रही थी। हालांकि
सुरभि के फैंस इन फर्जी स्क्रीनशॉट से नाराज नजर आए।
वहीं इंटरनेट पर सुरभि का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें सुरभि और शिविन
नारंग डांस करते दिख रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद फिर से सुरभि के बिग
बॉस 16 में आने की खबरें तेज हो गई हैं। दरअसल, खबरों के मुताबिक शिविन नारंग इस
साल बिग बॉस में नजर आने वाले हैं, ऐसे में वायरल डांस वीडियो को देखकर
लोग दोनों के शो का हिस्सा होने की बात कह रहे हैं।
Surbhi ♡ Shivin
They both are confirmed for #BB16 ; #SurbhiJyoti #ShivinNarang #BiggBoss16 https://t.co/WbQ953QCNQ— Shiva (@ItsShivamSengar) September 25, 2022
बता दें कि शिविन नारंग के अलावा अदाकारा श्रीजिता डे और टीना दत्ता को लेकर
भी खबरें आई है कि ये शिविन के अलावा ये दोनों अभिनेत्रियां इस बार बिग बॉस 16 का
हिस्सा बनने जा रही हैं। टीना दत्ता को दर्शकों ने कलर्स के ही फेमस शो उतरन में काफी
पसंद किया था। वहीं सुरभि ज्योति बिग बॉस 16 का हिस्सा बनती है या नहीं इसके लिए
दर्शकों को 1 अक्टूबर तक का इंतजार करना होगा।