Surbhi Jyoti Photoshoot Black Mini Dress: टीवी की संस्कारी बहू ने छोटी सी ड्रेस पहन दिए ऐसे-ऐसे पोज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Surbhi Jyoti Photoshoot Black Mini Dress: टीवी की संस्कारी बहू ने छोटी सी ड्रेस पहन दिए ऐसे-ऐसे पोज

487449807184988372800126528963073507818015799n

सुरभि ज्योति टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, उन्होंने कुबूल है से लेकर नागिन तक कई शानदार शोज किए हैं, सुरभि की एक्टिंग फैंस कायल हैं

487449807184988372800126528963073507818015799n

वो ब्लैक कलर की मिनी ड्रेस में नजर आईं, इस ड्रेस में सुरभि कहर ढा रही थीं, उन्होंने कई कैंडिड अंदाज में पोज दिए

48738101118498837322012652817509957929074554n

सुरभि ने इस लुक को बार्बी हेयर कट से कंप्लीट किया, साथ ही हाई हील्स और स्टॉकिंग्स पहने हुए थे

487329676184988373010126526422957636743119119n

उनका स्टॉकिंग्स एक साइड से फटा हुआ था तो लोगों ने कमेंट्स किए कि पैंट तो बिना फटा पहन लेती

487601083184988372920126524765804992641090687n

सुरभि ने इस लुक को काफी इंटेंस रखा है, उन्होंने न्यूड मेकअप के साथ अपने स्टाइल को इंहेंस किया

487633313184988373100126522867420222065783743n

सोशल मीडिया पर सुरभि की पिक्स वायरल हैं, फैंस उनके इन पोटोज पर प्यार लुटा रहे हैं, सुरभि को ऐसे अंदाज में कम ही देखा जाता है

47542815118487611658012652867060245001966n

वर्क फ्रंट पर सुरभि को शो कुबूल है से नेम-फेम मिला था, इस शो में जोया फारुकी के रोल में थीं, उन्होंने करण सिंह ग्रोवर के अपोजिट रोल में नजर आई थीं

464928110184702435150126523202735680315967830n

सुरभि ने गुनाह, नागिन, तनहाइयां, कोई लौट के आया है, प्यार तूने क्या किया जैसे शोज किए हैं

486685899184948788550556947046859187569966307nMalaika Arora Desi Look: व्हाइट डीपनेक अनारकली सूट में मलाइका अरोड़ा ने दिए दिलकश पोज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।