Surbhi Jyoti Latest Pics: सुरभि ज्योति का नया फोटोशूट वायरल, सिंपल सूट में भी ढाया कहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Surbhi Jyoti Latest Pics: सुरभि ज्योति का नया फोटोशूट वायरल, सिंपल सूट में भी ढाया कहर

surbhijyoti173295222935125803451081467131375116651

टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति आए दिन अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी शादीशुदा लाइफ काफी अच्छे से एन्जॉय कर रही हैं।

surbhijyoti173295222935125803449153020241375116651

नागिन में बेला का किरदार निभाकर हर दूसरे घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सुरभि ज्योति आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं।

surbhijyoti 1732952229 3512580344923714051 1375116651

सुरभि ज्योति ने अपनी एक्टिंग और लुक्स से फैंस को इस कदर दीवाना बनाया है कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं।

surbhijyoti 1732952229 3512580345108298313 1375116651

हाल ही में एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं।

surbhijyoti 1732952229 3512580344915288630 1375116651

इन फोटोज में उनकी खूबसूरती देखकर हर कोई उनके हुस्न का कायल हो गया है।

surbhijyoti173295222935125803449153987791375116651

एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने सिंपल ऑफ व्हाइट कलर का सूट पहना हुआ है, साथ ही खूबसूरत बॉर्डर वाला दुपट्टा पहनकर एक्ट्रेस ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है।

surbhijyoti173295222935125803449069372531375116651

कानों में इयररिंग्स, हाथों में शादी का चूड़ा, बालों को बांधकर और लाइट मेकअप कर के एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने अपने इस लुक को बेहद ही खूबसूरत तरीके से निखारा है।

surbhijyoti173295222935125803451081467131375116651

इंडियन हो या फिर वेस्टर्न एक्ट्रेस सुरभि ज्योति अपने हर लुक में कहर ढाती हैं। उनका हर एक अंदाज इंटरनेट पर आते ही फैंस के बीच ट्रेंड करने लगता है।

surbhijyoti173295222935125803449237140511375116651

बता दें कि एक्ट्रेस सुरभि ज्योति सोशल मीडिया लवर हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग लिस्ट काफी तगड़ी है और साथ ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।