Surbhi Jyoti Latest Pics: सुरभि ज्योति का लेटेस्ट फोटोशूट वायरल, सिंपल साड़ी में बटोरी तारीफें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Surbhi Jyoti Latest Pics: सुरभि ज्योति का लेटेस्ट फोटोशूट वायरल, सिंपल साड़ी में बटोरी तारीफें

surbhijyoti173262723835098541225023703321375116651

टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति हाल ही में शादी के बंधन में बंधी है। इसी बीच लगातार वो अपनी खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कर अक्सर फैंस को अपने हुस्न का दीवाना बनाती नजर आ रही हैं।

surbhijyoti173262723835098541226283496181375116651

एक्ट्रेस ने भले ही थोड़े टाइम के लिए काम से ब्रेक ले रखा है, लेकिन आए दिन अपनी कातिलाना अदाओं से फैंस को इस कदर दीवाना बनाती है कि लोग उनकी तारीफों के पुल बांधते नहीं थकते हैं।

surbhijyoti 1732627238 3509854122502377912 1375116651

हाल ही में एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं।

surbhijyoti173262723835098541225022690051375116651

इन फोटोज में उनका स्टनिंग अंदाज देखकर फैंस एक बार फिर से अपने होश खो बैठे हैं।

surbhijyoti173262723835098541225023703321375116651

इन फोटोज में आप देख सकते हैं एक्ट्रेस सुरभि ने लैवेंडर कलर की सिंपल साड़ी पहनी हुई है, जिसके साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है।

surbhijyoti172508882734466173470680295871375116651

एक्ट्रेस अपने इस लुक में बेहद ही गॉर्जियस नजर आ रही हैं।

surbhijyoti172508882734466173468751203681375116651

बताते चलें कि एक्ट्रेस जब भी अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो फैंस उनकी हर एक फोटोज पर जमकर लाइक्स और कॉमेंट्स के जरिए अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देते हैं।

surbhijyoti172508882734466173468836760751375116651

हालांकि इन फोटोज में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। एक यूजर ने फोटोज पर कॉमेंट करते हुए लिखा है- बेला की याद आ गई। दरअसल, सुरभि ज्योति ने नागिन शो किया था, जिसमें उन्होंने बेला का किरदार निभाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।