Surbhi Chandna Latest Pics: टीवी की नागिन सुरभि चंदना ने इंटरनेट पर लगाया बोल्डनेस का तड़का, देखें किलर फोटोज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Surbhi Chandna Latest Pics: टीवी की नागिन सुरभि चंदना ने इंटरनेट पर लगाया बोल्डनेस का तड़का, देखें किलर फोटोज

officialsurbhic17323468883507502383767442572199624520

सुरभि चंदना टीवी इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री हैं। वो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं।

officialsurbhic17323468883507502383591274712199624520

एक्ट्रेस सुरभि चंदना को असली पहचान टीवी सीरियल “इश्कबाज़” से मिली है। इस टीवी शो में उनकी एक्टिंग को लोगों ने बहुत पसंद किया था।

officialsurbhic17323468893507502383767413539199624520

हाल ही में एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के बीच साझा की हैं।

officialsurbhic17323468883507502383708510042199624520

एक्ट्रेस का कातिलाना अंदाज इंटरनेट पर आती ही बवाल मचाने लगता है।

officialsurbhic 1732346888 3507502383767466257 199624520

फोटोज में आप देख सकते हैं एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने पर्पल कलर का ऑफ शोल्डर आउटफिट पहना हुआ था, जिसमें वो बेहद ही हॉट एंड ग्लैमरस नजर आ रही हैं।

officialsurbhic17323468883507502383591097574199624520

एक्ट्रेस अक्सर अपने फैशन स्टेटमेंट्स के कारण सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बटौरती रहती हैं।

officialsurbhic17319143843503874275966894990199624520

बता दें कि एक्ट्रेस जब भी अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो फैंस उनकी तस्वीरों पर दिलखोलकर लाइक्स और कॉमेंट्स करते नहीं थकते हैं।

officialsurbhic17286314993476335436624866691199624520

हालांकि इन फोटोज में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। एक यूजर ने एक्ट्रेस की तस्वीरों पर कॉमेंट करते हुए लिखा है- कहां लेकर जाओगी इतनी हॉटनेस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।