Surbhi Chandna Black Outfit: सुरभि चंदना का ऑल ब्लैक आउटफिट में हॉट लुक वायरल, देखें तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Surbhi Chandna Black Outfit: सुरभि चंदना का ऑल ब्लैक आउटफिट में हॉट लुक वायरल, देखें तस्वीरें

officialsurbhic17345055873525610860420657142199624520

टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना हमेशा अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अक्सर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं।

officialsurbhic17345055873525610860773074150199624520

सुरभि चंदना जब भी अपनी तस्वीरें फैंस के बीच शेयर करती हैं तो वो चंद ही मिनटों में वायरल होने लगती हैं।

officialsurbhic17345055873525610860412221522199624520

अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें साझा की हैं।

officialsurbhic17345055873525610860403753810199624520

इन फोटोज में उनका स्टनिंग अंदाज देखकर लोगों की नजरें उन पर से हटने का नाम नहीं ले रही हैं।

officialsurbhic17345055873525610860403856171199624520

इन फोटोज में आप देख सकते हैं एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने ब्लैक कलर की वन साइड शोल्डर ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वो एक से बढ़कर एक किलर पोज देती हुई नजर आ रही हैं।

officialsurbhic17345055873525610860437339898199624520

एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने अपने आउटलुक को कंप्लीट करने के लिए खुले बाल, कानों में इयररिंग्स पहनकर अपने इस लुक को शानदार तरीके से निखारा है।

officialsurbhic17345055873525610860747896973199624520

सुरभि चंदना कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज देती हुई सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा रही हैं।

officialsurbhic17345055873525610860420608111199624520

एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा है- सो ब्यूटिफुल। दूसरे यूजर ने लिखा है- हॉटनेस। ऐसे ही एक के बाद एक यूजर्स कॉमेंट करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।