Superstar Rajinikanth ने जारी किया पब्लिक नोटिस, फोटो और आवाज यूज करने पर होगी जेल! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Superstar Rajinikanth ने जारी किया पब्लिक नोटिस, फोटो और आवाज यूज करने पर होगी जेल!

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने व्यक्ति अधिकारों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए बड़ा कदम उठाया है। अब एक्टर

अगर साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं की लिस्ट में टॉप पर सुपरस्टार रजनीकांत का नाम शुमार है। रजनीकांत की फिल्मों को लेकर आज भी लोगों के बीच वैसा ही क्रेज देखने को मिलता है जैसे सालों पहले मिलता था। रजनीकांत को लेकर दीवानगी का लेवल ही अलग है, साउथ में लोग उन्हें भगवान की तरह मानते है और उनकी हर फिल्म की रिलीज पर किसी त्यौहार की तरह सेलिब्रेट करते हैं।
1674992885 rajinikanth at the inauguration of mgr statue 28cropped 29
दुनिया भर में सुपरस्टार रजनीकांत के चाहने वाले मौजूद हैं जो एक्टर से जुड़ी हर बात जानने के लिए बेताब रहते हैं। इसी बीच रजनीकांत ने अपने पर्सनल राइट्स की सेफ्टी को लेकर बड़ा कदम उठाया है। जिसके चलते एक्टर के नाम, आवाज, फोटो और उनसे से जुड़ी किसी भी चीज का बिना परमिशन यूज करने पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है।
1674992902 resize 1
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजनीकांत के वकील इलामभारती ने कुछ लोगों के खिलाफ अपराधिक कार्रवाई की चेतावनी का नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के तहत कोई भी एक्टर के पर्सनल और एक सेलेब्स के तौर अधिकारों को बिना अनुमति के इस्तेमाल करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
1674992912 rajinikanth 1
दरअसल, ज्यादातर देखा जाता है कि कुछ लोग सेलेब्स के नाम, फोटो, आवाज और फेम के जरिए अपने फॉलोअर्स, प्रोडेक्ट बेचने और आदि व्यावसायिक रूप से यूज करते हैं। ऐसे में अब रजनीकांत के वकील  की ओर से जारी इस नोटिस के बाद वे लोग ऐसा नहीं कर सकते हैं। अगर इसके बाद भी कोई ऐसा करत है तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा।
1674992923 326260099 148074824714551 7640100729444871257 n
बता दें कि रजनीकांत के वकील की ओर सार्वजनिक रूप से नोटिस के जरिए दी गई चेतावनी में बताया गया है कि सुपरस्टार रजनीकांत की बिना अनुमति के उनके नाम, फोटो और आवाज का इस्तेमाल करने से उनके फैंस और जनता में भ्रम और धोखा की भावना बढ़ सकती है।  कुछ प्लेटफॉर्म अपने प्रोडेक्टस को बेचने और लोगों को लुभाने के लिए उनके नाम और फोटो जैसी अन्य पर्सनल चीजों का गलत इस्तेमाल करते हैं, अब ऐसा करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
1674992935 326390471 1307951546653588 2208711604585038084 n
वर्क फ्रंट की बात करें तो रजनीकांत जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म जेलर में नजर आएंगे। इस फिल्म को बीस्ट फिल्म के निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार बना रहे हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच अलग ही बज बना हुआ है। इस फिल्म में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया लीड रोल करती दिखाई देंगी। फिल्म से रजनीकांत और तमन्ना का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।