प्रभास के जबरा फैन ने पार की हदें, सालार के डायरेक्टर को सुसाइड नोट लिख दिया अल्टीमेटम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रभास के जबरा फैन ने पार की हदें, सालार के डायरेक्टर को सुसाइड नोट लिख दिया अल्टीमेटम

प्रभास का एक क्रेजी फैन अपकमिंग फिल्म सालार के बारे में काफी समय से अपडेट ना मिलने से

बाहुबली फेम एक्टर प्रभास की फैन फॉलोइंग दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। ना केवल साउथ बल्कि देश और दुनिया में एक्ट्रर के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। प्रभास को बिग स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस काफी बेताब है। भले ही उनकी दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन इसके बावजूद सुपरस्टार की फैन फॉलोइंग में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है। जब से एक्टर की आगामी फिल्म सालार की घोषणा हुई है तब से तो फैंस एक्टर को देखने के लिए बेसब्र हो हए है। एक फैन ने तो अपनी इस बेताबी के चलते इतने बड़ा कदम उठा लिया है जिसने स्टार को लेकर दीवानगी की सारी हंदे ही पार कर दी है।
1652688141 prabhas to have a posh guest house b 0812210427
दरअसल, प्रभास का एक क्रेजी फैन उनकी अपकमिंग फिल्म सालार के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड है लेकिन पिछले काफी वक्त से फिल्म को लेकर कोई अपडेट नहीं मिलने से वो इस कदर गुस्से में आ गया है कि उसने फिल्म के डायरेक्टर के नाम एक सुसाइट लेटर ही लिख भेजा। साउथ सुपरस्टार के इस फैन का यह सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें उसने फिल्म मेकर्स को धमकी दी है कि अगर फिल्म को लेकर कोई नया अपडेट सामने नहीं आया तो वह अपनी जान दे देगा।
1652688294 prashanth neel prabhas
इस वायरल सुसाइट नोट में फैन ने लिखा,“ फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने कहा था कि वो सालार को लेकर जल्द अपडेट देंगे लेकिन इस बात को 1 महीने से ज्यादा हो गया। लेकिन अभी तक कोई अपडेट नहीं दिया गया है। हम काफी दुखी और निराश हैं क्योंकि ऐसी ही साहो और राधेश्याम और प्रभास की पुरानी फिल्मों के वक्त हुआ था। अगर इस महीने में सालार को कोई अपडेट नहीं मिला तो मैं पक्का सुसाइड कर लूंगा। हम सालार की अपडेट चाहते हैं।”
प्रभास के जबरा फैन ने जिस तरह से लेटर में बताया कि डायरेक्टर ने क्या कहा था उसे देखने के बाद तो यही लगता है कि फैंस एक्टर से जुड़ी हर बात और छोटी से छोटी अपडेट्स को लेकर कितने ज्यादा सतर्क रहते हैं ताकि उनसे एक भी अपडेट मिस ना हो जाए।
1652688304 eooeejuvkam19sa
सालार प्रभास के करियर की सबसे वॉयलेंट फिल्म साबित होने वाली है। फिल्म के पोस्टर में ही एक्टर का खतरनाक लुक देखने को मिला था जिससे साफ है कि इस फिल्म में प्रभास का एक्शन सीन देखने को मिलने वाले है। इस फिल्म में श्रुति हसन, दिशा पाटनी, जगपति बाबू जैसे स्टार भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म अगले साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।