सुपरस्टार धनुष के गाने राउड़ी बेबी ने बनाया नया रिकॉर्ड, यू-ट्यूब पर पूरे हुए 1 बिलियन व्यूज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुपरस्टार धनुष के गाने राउड़ी बेबी ने बनाया नया रिकॉर्ड, यू-ट्यूब पर पूरे हुए 1 बिलियन व्यूज

तमिल सुपरस्टार धनुष के एक गाने ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। उनकी फ़िल्म मारी 2 के

तमिल सुपरस्टार धनुष के एक गाने ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। उनकी फ़िल्म मारी 2 के राउड़ी बेबी गाने ने यू-ट्यूब पर 1 बिलियन यानी एक करोड़ से ज़्यादा व्यूज़ का शानदार रिकॉर्ड बनाया है। फ़िल्म में धनुष और कृष्णा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।
 
धनुष ने ये ख़ुशख़बरी शेयर करते हुए ट्वीट किया- क्या प्यारा इत्तेफ़ाक़ है। कोलावेरी डी गाने की नौवीं सालगिराह पर राउड़ी बेबी गाने ने एक बिलियन व्यूज़ का पड़ाव पार कर लिया है। हम ये बताते हुए सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि एक बिलियन व्यूज़ हासिल करने वाला ये पहला साउथ इंडियन गाना है। हमारी पूरी टीम दिल से शुक्रिया अदा कर रही है। 

1605601056 screenshot 1

बता दे ये गाना अब यू-ट्यूब के सबसे ज़्यादा देखे गये गानों में शुमार हो चुका है। कुछ ऐसा ही इतिहास धनुष के गाने कोलावेरी डी ने भी रचा था। ये गाना देशभर में ज़बरदस्त वायरल हुआ था।

1605601080 rowdy baby 1200

वही अगर वर्कफ़्रंट की बात करे तो धनुष अब आनंद एल रॉय की फ़िल्म अतरंगी रे में सारा अली ख़ान और अक्षय कुमार के साथ नज़र आएंगे। उन्होंने हिंदी फ़िल्मों में अपना करियर रॉय की ही फ़िल्म रांझणा से शुरू किया था। इस फ़िल्म में धनुष के काम को काफी तारीफ मिली थी। इसके बाद वो फ़िल्म शमिताभ में अमिताभ बच्चन के साथ नज़र आये थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।