सुपरसिंह ने पहना 11 किलो का कॉस्टयूम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुपरसिंह ने पहना 11 किलो का कॉस्टयूम

NULL

मुंबई : पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ ने अपनी आने वाली फिल्म सुपरसिंह के लिये 11 किलो का कॉस्टयूम पहना है। दिलजीत इन दिनों अपनी अगली पंजाबी फिल्म (सुपर सिंह) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में सुपर हीरो की भूमिका निभा रहे दिलजीत ने इस किरदार के लिए 11 किलो का कॉस्टयूम पहना है।

diljit sonamएकता कपूर की बालाजी और अनुराग सिंह/पवन गिल की ब्रैट फिल्म्स के बैनर में तैयार फिल्म (सुपर सिंह) में दिलजीत के साथ सोनम बाजवा लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन नैशनल अवॉर्ड विजेता अनुराग सिंह ने किया है। दिलजीत ने (उड़ता पंजाब) और (फिल्लौरी) जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। दिलजीत इस समय अपने करियर के सबसे अच्छे दौर से गुजर रहे हैं।

supersingh posterदिलजीत पहली बार एक सरदार सुपर हीरो के किरदार में नजर आएंगे। यह पहली पंजाबी सुपर हीरो फिल्म है, फिल्म के लिए दिलजीत ने जमकर मेहनत की है। फिल्म में जो सुपर हीरो का कॉस्टयूम है, वह तकरीबन 11 किलो वजन का है। दिलजीत ने अपनी इस फिल्म को हॉलीवुड के सुपर हीरो के स्तर का बनाया है। फिल्म के ग्राफिक्स का पूरा काम भारत में किया गया है। (सुपर सिंह) के कॉस्टयूम को भी भारत में ही बनाया गया है। यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

– वार्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।