सुपरहिट फिल्म शोले के इस एक्टर की हुई काफी दर्दनाक मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुपरहिट फिल्म शोले के इस एक्टर की हुई काफी दर्दनाक मौत

NULL

बॉलीवुड दुनिया में एक से एक महान कलाकारों ने फिल्मी इंडस्ट्री की नीव रखी है। उनमें से कुछ कलाकारों की जिंदगी गुमनामी में ही बीत गई लोगों को इस बात का पता ही नहीं चला की वह कहा हैं आज किस तरीके की जिंदगी बीता रहे हैं। फिल्मी दुनिया में कही ऐसे महान कलाकार आए उनमें से एक हैं ए.के.हंगल।

2 360

ए.के.हंगल हंगल बॉलीवुड में नहीं आना चाहते थे लेकिन हिंदी सिनेमा के लिए उनका योगदान आज भी दर्ज है। और एक वक़्त वह भी आया जब इंडस्ट्री ने हंगल साहब का साथ छोड़ दिया जब वह आर्थिक रूप से कमजोर पड़ गए।

5 171

95 साल की उम्र में हंगल साहब अपने बेटे के साथ खंडर जैसे घर में रह रहे थे। ए.के हंगल पद्म भूषण से सम्मानित हंगल साहब को एक छोटे से कमरे में अपनी जिंदगी गुजारनी पड़ी । इस ग्लैमर बॉलीवुड इंडस्ट्री का यही सच है कि लोग आपको तभी तक जानते हैं।

7 106

जब तक आपके पास नाम और पैसा है यदि आपके पास दोनों में से एक भी चीज नहीं है तो आपसे शायद आज के समय में बात करना भी कोई पसंद नहीं करता है। कुछ ऐसी ही हालत हुई हंगल साहब के साथ जिस ए.के हंगल ने हिंदी सिनेमा के इतिहास से सुनहरे पने लिखे उन्हीं को अपनी जिंदगी में यह दिन देखना पड़ा जो उन्होंने शायद कभी सपने में भी ऐसा नहीं सोचा होगा।

3 266

उन्हें ऐसी दर्दनाक मौत मिली की हम और आप कभी सोच भी नहीं सकते हैं ए.के हंगल ने शोले नमक हराम,बावर्ची, मंजिल और शौकीन जैसी हिट फिल्मों में काम भी किया लेकिन आखिकार उनके साथ हुआ कुछ ऐसा की शायद यह कभी सोचा भी नहीं होगा।

8 89दरअसल हुआ कुछ यूं कि एक बार ए.के हंगल अपने बाथरूम में फिसलकर गिर गए जिसके कारण उनके जांघ की हड्डïी टूट गई और पीठ में भी चोट आयी। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया सर्जरी के लिए लेकिन उनकी छाती और सांस लेने की तकलीफ की वजह से सर्जरी नहीं हो पायी।

6 143

हंगल साहब की हालत काफी खराब हो गई और फिर उन्हें लाइफ सपोर्ट में रख दिया गया। थोड़े समय बाद ही उनके फेफड़ो ने भी काम करना बंद कर दिया और एक दिन इस वह हम लोगों का साथ छोड़ चले गए उनका निधन हो गया।

7 107

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।