सुपर हॉट Esha Gupta के Ethnic Look ने जीता दिल, आप भी कर सकती हैं ट्राय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुपर हॉट Esha Gupta के Ethnic Look ने जीता दिल, आप भी कर सकती हैं ट्राय

एथनिक लुक में ईशा गुप्ता का जलवा, आप भी अपना सकती हैं ये स्टाइल

image 3498409

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग के साथ-साथ ‘रुस्तम’ जैसी सुपरहिट फिल्मों और आश्रम जैसी वेब सीरीज में अपने बेहद खूबसूरत लुक्स के लिए भी पसंद की जाती हैं।

image 9072592

ईशा गुप्ता अपने लुक्स को लेकर काफी एक्सपेरिमेंटल हैं और अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से अलग-अलग तरह के आउटफिट्स को खूबसूरती से स्टाइल करना जानती हैं

image 6781716

ऐसे में इस वेडिंग सीजन आप भी खास पार्टी फंक्शंस में एक्ट्रेस ईशा गुप्ता की तरह सुपर स्टाइलिश और हॉट नजर आना चाहती हैं। तो ईशा के बेस्ट एथेनिक लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

image 3671275

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता वेस्टर्न आउटफिट्स में हॉट नजर आने के साथ साथ एथेनिक साड़ी में भी कहर ढाती नजर आती हैं।

image 4742392

इस लुक में ईशा के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने बेहद खूबसूरत और सुपर ट्रेंडी प्लेन गोल्डन टिश्यू साड़ी को मेहरूम कलर के गोल्डन प्रिंटेड ब्लाउज के साथ कैरी किया है।

image 1905081

आप भी खास इवेंट पर साड़ी स्टाइल करना चाहती हैं, तो ईशा के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

image 7256105

एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने इस लहंगा लुक में बेहद खूबसूरत पर्पल कलर के वाइब्रेंट आउटफिट को ब्राउन मेकअप और कंट्रास्ट ग्रीन ज्वेलरी के साथ कैरी किया है।

image 9237820

ईशा गुप्ता इस आउटफिट में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। ऐसे में आप भी इस वेडिंग सीजन कुछ खास ट्राई करना चाहती हैं, तो ईशा का ये लुक अपना सकती हैं

image 9778111

हैवी सूट और साड़ियां स्टाइल करके बोर हो चुकी हैं। और कुछ नया एक्सप्लोर करना चाहती हैं। तो ईशा का ये खूबसूरत लुक देख इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

image 9592107

लाइटवेट फ्लोरल प्रिंटेड आउटफिट्स आजकल का लेटेस्ट ट्रेंडी फैशन है।

image 2533891

ऐस में ईशा के इस लुक की बात करें तो उन्होंने बेहद खूबसूरत लाइट ब्लू कलर की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी को हॉट स्वीटहार्ट नेक स्ट्रैपी स्लीव्स मॉडर्न ब्लाउज के साथ कैरी किया है।

image 7528868

खास पार्टी या इवेंट्स पर कुछ अलग और हटकर स्टाइल करना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस ईशा गुप्ता का ये लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।