शूटिंग के दौरान Sunny Leone के पैर में लगी चोट, एक्ट्रेस की ओवर-एक्टिंग देख लोगों ने उड़ाया मजाक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शूटिंग के दौरान Sunny Leone के पैर में लगी चोट, एक्ट्रेस की ओवर-एक्टिंग देख लोगों ने उड़ाया मजाक

फिल्म के सेट पर बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोनी को चोट लग गई। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी

एडल्ट इंडस्ट्री से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस सनी लियोनी आज फिल्म जगत का बड़ा नाम बन चुकी हैं। हिन्दी सिनेमा में अपनी एक्टिंग का जादू चलाने के बाद अब सनी जल्द ही साउथ फिल्म में अपना जलवा दिखाती नजर आएंगी। हालांकि इसी बीच सनी के साथ एक हादसा हो गया है।
1675160931 327509198 1660679597723127 7810734488474687638 n
दरअसल, सनी लियोनी के पैर के अंगूठे में चोट लग गई, जिससे काफी खून बहने लगा। चोट से खून निकलते ही एक्ट्रेस और सेट पर मौजूद सभी लोग काफी परेशान हो गए। सनी को चोट लगने के बाद सेट पर काफी अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। पैर के अंगूठे में चोट लगने की जानकारी खुद सनी ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की है।
1675161069 325903939 1209358336642754 6988200656659134055 n
सनी लियोनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत में सनी गांव की लड़की की तरह दिख रही हैं। वीडियो में वह अपने पैर को अपने दूसरे पैर के ऊपर रखे सोफे पर बैठी हुई हैं और उनके पैर के अंगूठे से खून निकलता दिख रहा है जिसे देखकर एक्ट्रेस काफी डरी हुई लग रही हैं। सनी को ये चोट फिल्म कोटेशन गैंग की शूटिंग के दौरान लगी।
1675161080 320548180 597831155438919 4113234030964400781 n
सनी के अलावा वीडियो में कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं और लोगों की आवाज़ें आ रही हैं। क्रू मेंबर्स में से ही कोई कहता है कि उन्हें टेटनस का इंजेक्शन लगाना पड़ेगा, जिसके बाद सनी डर जाती हैं और इनकार कर देती हैं। सनी के मना करने लोग कहते हैं कि लोहे से उनके अंगूठे में चोट लगी है, ऐसे में टेटनस की सुई लगानी चाहिए।

वीडियो में आगे सनी कहती हैं कि “कोविड से इतना डर है, अभी ये हो गया। अब मैं क्या करूं।” फिर क्रू मेंबर्स उनके अंगूठे से निकलने वाले खून को रोकने के लिए चोट की जगह को साफ करते हैं और वहां पर स्प्रे करते हैं। वहीं, सनी की इस पोस्ट पर नेटिजन्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ज्यादातर लोग एक्ट्रेस के छोटी सी चोट पर ऐसे रिएक्ट करने का मजाक उड़ा रहे हैं।
1675161348 screenshot 1
1675161354 screenshot 2
1675161361 screenshot 3
1675161368 screenshot 4
1675161374 screenshot 5
1675161380 screenshot 6
सनी की पोस्ट पर एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा, “वाव, आपके खून का रंग भी लाल है।” एक दूसरे यूज़र ने लिखा, “इतनी सुंदर लड़कियों को भी चोट लगती है क्या।” एक फैन ने लिखा, “लगी आपको है और दर्द मुझे हो रहा है।” दूसरे फैन ने कॉमेंट में पूछा कि “सनी मैम आप अब कैसा फील कर रही हैं।”  एक अन्य यूजर  ने कहा, “न्यूज में आनी चाहिए ये बात चोट बहुत गहरी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।