Dabboo Ratnani के फोटोशूट में हॉट लुक में नज़र आई Sunny Leone, फिर एक बार पुराने अंदाज़ में किया कमबैक! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Dabboo Ratnani के फोटोशूट में हॉट लुक में नज़र आई Sunny Leone, फिर एक बार पुराने अंदाज़ में किया कमबैक!

सनी लियोनी ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया हैं जिसे बॉलीवुड के फेमस कैमरा पर्सन डब्बू रत्नानी

बी-टाउन की हॉट एक्ट्रेस में अपना नाम शामिल करने वाली सनी लियोनी आज बॉलीवुड का एक बड़ा नाम हैं। जैसा की सभी जानते ही हैं की सनी को कई फिल्म और रियलिटी शोज़ में भी देखा जा चुंका हैं। लेकिन न सिर्फ फिल्मी दुनिया बल्कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया की दुनिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं ऐसे में उनके कई फैंस उन्हें फॉलो करते हैं हाल ही में एक्ट्रेस ने एक हॉट फोटोशूट कराया हैं जिसमें उनका हॉट क्लीवेज साफ़ दिखाई पड रहा हैं। सनी की यह पिक्चर्स सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीर में सनी फिर से एक बार बिकिनी अवतार में नजर आ रही हैं।
1675506953 6 14 1468497910
डब्बू रतनानी से करवाया हॉट फोटो शूट 
1675506791 sunny
बी-टाउन के जाने-माने और साथ ही बॉलीवुड स्टार्स की पहली चॉइस होने वाले दब्बू रत्नानी ने हाल ही में सनी लियोनी का एक बोल्ड फोटोशूट किया हैं जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर कोहराम मचा रही हैं। बता दे कि इन तस्वीरो को डब्बू ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है जहा से यह वायरल का सिलसिला चालू हुआ हैं। इसमें सनी और फोटोग्राफर डब्बू की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। जैसा की तस्वीर में आप देख ही सकते हैं कि फोटोशूट का बैकग्राउंड काफी खास नजर आ रहा है। फोटोज के पीछे के नज़ारे की बात की जाए तो फोटो में सनी एक जीप के आगे खड़ी होकर पोज देती नजर आ रही हैं और उनका हाथ डब्बू के कंधो पर लटका नज़र आ रहा हैं।
बिकनी पहन सोशल मीडिया पर मचाया धमाल 
अब बात करे फोटोशूट के दौरान सनी के कपड़ो की तो उन्होंने इस फोटो शूट के लिए एक ब्लैक बिकनी का चुनाव किया हैं, इसके ऊपर उन्होंने एक नेट का टॉप पहना हुआ है, जिसके आर-पार सब नजर आ रहा है। बिकिनी के साथ एक्ट्रेस ने एक ब्लैक हाई हील्स से अपने लुक को कंप्लीट किया है जोकि वाकई काफी बोल्ड और हॉट लुक दे रहा हैं। उन्होंने कान में बड़े इयररिंग्स के साथ हाथ में गॉगल्स लिया हुआ है। इस तस्वीर को सनी के फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा हैं। इस पर कमेंट कर कई यूजर्स उनकी तारीफ करते दिख रहे हैं। बता दे कि सनी की इस हॉट पिक्स को अब तक काफी व्यूज मिल चुके हैं।
फिल्मों के साथ कई शोज में भी आ चुँकि हैं नजर  
1675506911 beauty secrets of sunny leone and reason of her flawless skin 79807822
सनी के वर्क फ्रंट कि बात की जाए तो सनी को पहले भी कई रियलिटी शोज़ में देखा जा चुका हैं। एक्ट्रेस ने साल 2012 में पूजा भट्ट की फिल्म ‘जिस्म 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद फिर एक बार ‘जैकपॉट’ (2013), ‘रागिनी एमएमएस 2’ (2014) और ‘एक पहेली लीला’ (2015) जैसी फिल्मो में उनका अभिनय देखने को मिला था। वहीं उन्होंने हाल ही में एक साउथ की फिल्म में भी काम किया है। बता दे कि इस फिल्म का नाम ‘ओ माय घोस्ट’ था। इन दिनों वो MTV स्पिटविला सीजन 11 में नजर आ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।