बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी अक्सर अपनी फिल्मों या सोशल मीडिया पोस्ट को
लेकर चर्चाओं में रहती हैं। अभिनेत्री आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और
वीडियोज शेयर करती रहती हैं। इसी क्रम में एक्ट्रेस एक बार फिर सोशल मीडिया पर
सुर्खियों में हैं। इस बार एक्ट्रेस ने अपना एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे
देखने के बाद उनके फैंस काफी परेशान हो गए। समंदर के बीचों-बीच सनी के साथ कुछ ऐसा
हुआ जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है।
हाल ही में सनी ने अपने
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इन दिनों सनी मालदीव में है वीडियो में वह
बिकिनी पहन वॉटर स्पोर्ट्स के मजे लेने की कोशिश करती दिख रही है लेकिन तभी अचानक
से उनका बैलेंस बिगड़ जाता है, वो गिर जाती हैं और ऐसा एक बार नहीं बल्कि कई
बार होता है। सनी अपनी लाख कोशिशों के बावजूद इस वॉटर स्पोर्ट का आनंद नहीं ले
पातीं।
इसी वजह से उन्होंने अपने पोस्ट पर कैप्शन देते हुए लिखा, ‘एपिक फेल‘। बता दें कि अब तक इस
वीडियो पर दर्शकों का भरपूर प्यार देखने को मिला है, जिस वजह से इस पर अब तक
33 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
सनी पानी में गिरती हुई काफी ज्यादा क्यूट नजर आ रही हैं। उनके इस वीडियो को
देखने के बाद कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगा। इसी वीडियो पर फैंस काफी कॉमेंट
भी कर रहे है- एक यूजर ने लिखा- ‘अरे मैम ध्यान से’ तो कुछ फैंस ने सनी को क्यूट बताते हुए कॉमेंट
किए है।
हाल ही में, सनी लियोनी की मच अवेटेड फिल्म ओएमजी
यानी ओह माय घोस्ट का फर्स्ट लुक लुक सामने आ चुका है। पोस्टर में सनी हाथ में
कटार पकड़े हुए बेखौफ अंदाज में नजर आ रही हैं। फिल्म के फर्स्ट लुक को साउथ के
स्टार विजय सेतुपति ने शेयर किया और पूरी टीम को बधाई दी।
इस फिल्म में सनी के साथ कॉमीडियन सतीश, योगी बाबू, संजना और दर्शा गुप्ता और तिलक रमेश भी नजर आएंगे। इस मूवी की ऑलमोस्ट शूटिंग
मुंबई में ही पूरी की गई है। इस फिल्म में सनी के रोल की बात करें तो अदाकारा एक
रानी का किरदार निभा रही हैं, जिनसे एक बड़ी मिस्ट्री जुड़ी हुई है।