सनी लियोनी किसी पहचान की मोहताज़ नहीं है। उन्हें सालो से सब बखूबी जानते है। एक्ट्रेस ने जब बॉलीवुड मे अपना कदम भी नहीं रखा था तब भी पूरी दुनिया उन्हें जानती थी। एक्ट्रेस अपने पास्ट को आज तक खुद से दूर नहीं कर पाई है और शायद उनका पास्ट हमेशा उनके साथ ही चलेगा। आपको बता दे, एक्ट्रेस का पास्ट मे एडल्ट स्टार होना आज भी उनके लिए मुसीबत बना हुआ है। जबकि सनी सालो पहले ही ये काम छोड़ बॉलीवुड इंडस्ट्री मे शामिल हो चुकी है लेकिन एडल्ट स्टार होने का टैग हमेशा उनके साथ रहा है।
बॉलीवुड मे भी उन्हें कुछ ख़ास प्रोजेक्ट्स ऑफर नहीं होते। वही अब उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ पर भी अपने पास्ट का असर पड़ने का डर सताने लगा है। अब उन्हें लगता है कि उनकी जिंदगी के कुछ पहलू शायद उनके बच्चों को बड़े होकर पसंद न आएं। बता दे, सनी के दो जुड़वां बेटे और एक अडॉप्टेड बेटी है निशा। बेटे 4 साल के हैं और बेटी 7 की हो चुकी है।
सनी का कहना है कि वह जानती हैं कि उनके बच्चों को कई चीजें बड़े होकर पसंद नहीं आएंगी। लेकिन उन्हें प्रॉपर कम्युनिकेशन के जरिये बताया जाएगा कि सनी ने जीवन में कुछ चीजें क्यों चुनीं। सनी ने ये भी कहा कि वे भी अपनी जिंदगी में चीजें अपने हिसाब से चुन सकते हैं। वह अडल्ट इंडस्ट्री में थीं और अपने पास्ट को पीछे छोड़ चुकी हैं। हालांकि उन्हें लगता है कि जब उनके बच्चे बड़े होंगे तो सनी का पास्ट बच्चों के सामने आ सकता है।
सनी लियोनी ने कहा, हो सकता है जब मेरे बच्चे बड़े हो जाएं तो उन्हें मेरे बारे में बहुत सी चीजें न पसंद आएं। अच्छी तरह समझाने पर वे समझेंगे कि ऐसा क्यों था और बाहर जो सवाल उठेंगे उनका जवाब भी दे पाएंगे। मैंने अपनी चीजें चुनीं और उन्हें पता होना चाहिए कि वे भी अपनी चीजें खुद चुन सकते हैं, जहां तक वे दूसरों को हर्ट नहीं कर रहे। जैसे मेरा एक बेटा फायरफाइटर बनना चाहता है।
सनी ने बताया, मैं हाल ही में अपनी बेटी निशा को बता रही थी कि वह पूरी दुनिया घूम सकती है। साथ में बैले कर सकती है और पियानो भी सीख सकती है। वह ये दोनों चीजें सीख रही है और दोनों में अच्छी है। एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि एक माता-पिता के रूप में, मुझे लगता है कि यह आकर्षक है कि आप अपने बच्चों के साथ कितना कुछ कर सकते हैं और आप उनके साथ रहकर उन्हें कितनी अच्छी परवरिश दे सकते हैं। वे जो कुछ भी करना चाहते हैं बस उसमें उनका साथ देकर।