Sunny Leone का बड़ा खुलासा, Bigg Boss से पहले मिली थी जान से मारने और बॉम्ब से उड़ाने की धमकी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sunny Leone का बड़ा खुलासा, Bigg Boss से पहले मिली थी जान से मारने और बॉम्ब से उड़ाने की धमकी

सनी लियोन ने इस बात का खुलासा किया है कि उनकी जिंदगी में कुछ लोग ऐसे भी थी,

सनी लियोनी एक ऐसा नाम है जिसपर हर शख्स अलग तरह से रिएक्ट करता है। एक्ट्रेस का पास्ट कुछ ऐसा रहा है जिसकी वजह से उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा। एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा होने उन्हें कई बार भारी पड़ चुकी है। हालांकि, अब वो अपनी ज़िन्दगी में काफी आगे निकल आई हैं। फिलहाल वो कान्स 2023 में अपना जलवा बिखेर रही हैं। 
1685012897 349540607 944397163346886 8116234807329488577 n
लेकिन अब वो चर्चा का विषय बन गई हैं। दरअसल, इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर जाकर सनी लियोन ने इस बात का खुलासा किया है कि उनकी जिंदगी में कुछ लोग ऐसे भी थी, जो नहीं चाहते थे कि वो पॉर्न स्टार से आगे बढ़ें। यही वजह है कि जब वो इंडिया आकर ‘बिग बॉस 5’ का हिस्सा बनने वाली थीं तब उन्हें जान से मारने और बॉम्ब से उड़ाने की धमकियां मिल रही थीं। 
1685012925 94a66f8217de0b6728e37ab6a6b451d9616a2
सनी लियोनी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा, “मैं बहुत परेशान थी। मुझे एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिल पा रहा था। तभी बिग बॉस के मेकर्स ने मुझसे कांटेक्ट करने की कोशिश की। मैंने ये बात डेनियल को बताई। डेनियल ने मुझे इंडिया जाने की सलाह दी। लेकिन, मैं तैयार नहीं थी। मैंने डेनियल से कहा, ‘नहीं, ये बिल्कुल नहीं हो सकता। मैं इंडिया नहीं जा सकती। वहां सब मुझसे नफरत करेंगे।’ लेकिन, शो के मेकर्स ने हार नहीं मानी। वे बार-बार कांटेक्ट करते रहे।” 
1685012935 3576558eed7c2570cea3c8fb9eee075d5f5b4
सनी ने कहा, ‘आखिरकार मैंने शो के लिए हां बाल दी। लेकिन, शो में हिस्सा लेने से पहले मुझे कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कुछ लोगों ने मुझे जान से मारने की धमकी तक दी। उन लोगों ने कहा, अगर मैं शो का हिस्सा बनूंगी तो वो मुझे बॉम्ब से उड़ा देंगे। लेकिन, फिर भी मैंने हिम्मत की और शो का हिस्सा बनीं।’ 
1685012957 sunny leone net worth annual income house car collection business 5 627e203aaaa48
आपको बता दें, सनी लियोन बिग बॉस 5 का हिस्सा थीं। इस शो ने उनकी इमेज बदलने में और उनके करियर को उड़ान देने में काफी मदद की। बिग बॉस के बाद सनी लियोन रातों-रात स्टार बन गई। उन्हें उसके बाद कई फिल्मों के ऑफर मिले और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।