Sunny Leone ने बोल्ड फोटोशूट से बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, एक्ट्रेस की हॉटनेस देख फिदा हुए फैंस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sunny Leone ने बोल्ड फोटोशूट से बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, एक्ट्रेस की हॉटनेस देख फिदा हुए फैंस

सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की है। इसमें वह मोनोकिनी पहने नजर आ रही

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक्स के लिए जानी जाती
हैं। भले की सनी पिछले काफी वक्त से फिल्मों से दूर है लेकिन वो सोशल मीडिया पर
बहुत एक्टिव रहती है और खुद से जुड़ी हर अपडेट फैंस के साथ साझा करती हैं। सनी ने
अपनी अपकमिंग फिल्म ओ माय घोस्ट से अपना लुक फैंस के साथ शेयर किया है।

1668683298 313296749 111687068291842 7150658338018300895 n

अभिनेत्री सनी लियोन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट
की तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में सनी ने स्किन टाइट लेपर्ड प्रिंटेड
मोनोकिनी पहन रखी है जिसमें वो बेहद हॉट और बोल्ड लग रही हैं। फोटो में एक्ट्रेस
काउच पर बैठकर किलर पोज देती दिख रही हैं। सनी का लुक इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो
रहा है।

सनी लियोन ने अपने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘द क्वीन।इसके अलावा उन्होंने एक ताज की इमोजी भी शेयर की है। सनी का
लुक फैंस को काफी पसंद आया है और सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस की पोस्ट पर जमकर
कॉमेंट कर रहे हैं। सनी की पोस्ट पर कुछ ही समय में साढ़े तीन लाख के लगभग लाइक्स
मिल चुके हैं।

1668683565 314354203 1123860874929613 5396926852881926964 n

अदाकारा की पोस्ट पर अब तक तीन हजार के करीब कमेंट किए गए है। फैंस सनी की
फोटो पर उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा
, ‘यू लुक क्यूट।दूसरे यूजर ने कॉमेंट में लिखा, ‘गॉर्जियस।तीसरे यूजर ने
कहा
, ‘आपको सूट करता है।
एक अन्य फैंस ने सनी लियोन की पोस्ट पर फायर,
बेस्ट थिंग ऑन इंटरनेट जैसे कमेंट किए हैं।

1668683509 421cb3f6 94cb 4f1d ab6e bb339ba86a7c

1668683515 bbaec2ae d55a 42fd 9d82 2207b2d7a22e

1668683523 4c12a2b3 66b8 465f abf4 9cbb60f057f0 (1)

1668683528 11e94a3e 71ed 4b01 9c0b abadafd3ff5f (1)

वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी लियोन जल्द साउथ की फिल्म ओ माय घोस्ट में नजर
आने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शको से अच्छा रिस्पॉन्स
मिला है। इन दिनों सनी लियोन अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही है वह हाल ही में
बिग बॉस
16 में भी नजर आई थी। इसी
के साथ अदाकारा इन दिनों स्प्लिट्सविला
14 भी होस्ट कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।