अपनी अगली हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कोकोकोला' में ठेठ देहाती यूपी भाषा बोलती दिखेंगी सनी लियोनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपनी अगली हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘कोकोकोला’ में ठेठ देहाती यूपी भाषा बोलती दिखेंगी सनी लियोनी

फिल्म के निर्माता महेंद्र धारीवाल अगले महीने के अंत तक इसकी शूटिंग की शुरुआत करेंगे। चूंकि फिल्म की

अभिनेत्री सनी लियोनी एक बार फिर सुर्ख़ियों में है और इस बार वो अपनी अगली हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘कोकोकोला’ के लिए उत्तर प्रदेश की स्थानीय बोली सीखने को लेकर चर्चा बटोर रही है। 
1560502141 61366244 139586780549281 1231588591621842107 n
फिल्म के निर्माता महेंद्र धारीवाल अगले महीने के अंत तक इसकी शूटिंग की शुरुआत करेंगे। चूंकि फिल्म की पटकथा उत्तर प्रदेश पर आधारित है इसलिए सनी अभी वहां की स्थानीय भाषा सीख रही हैं। 
1560502148 60018848 695306797594155 7588741556371383192 n
सनी ने एक बयान में कहा, जब बात मेरे काम की आती है तो मैं नई चीजें सीखने के लिए अपना दिमाग हमेशा खुला रखती हूं..चाहे वह किसी नई भाषा सीखने की बात ही क्यों न हो।
1560502156 61095578 143853836673790 473608376279238552 n
उन्होंने आगे कहा, इससे एक कलाकार के तौर पर खुद का विकसित होने में मुझे मदद मिलती है और काम के दौरान नई चीजें सीखने का अपना अलग ही मजा है। मैं एक नई बोली सीख रही हूं और इसे सही तरीके से बोलने के लिए काफी मेहनत भी कर रही हूं।
1560502164 61393547 420179632170522 805359105229573618 n
इस हॉरर कॉमेडी फिल्म के अलावा सनी दक्षिण भारतीय फिल्मों- ‘रंगीला’ और ‘वीरामादेवी’ के माध्यम से भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरेंगी। 
1560502174 61395571 2042228089406550 8707224370799312275 n
सनी ने साक्षात्कार में बताया था, दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग आगे बढ़ने में निश्चित तौर पर मेरी मदद करेगी। किसी नई सभ्यता के बारे में जानना कुछ ऐसा है जिसे मैंने हमेशा से पसंद किया है और मुझे इसमें बहुत मजा आता है।
1560502214 61874198 422771148574656 351559041948040811 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।