अब सन्नी लियॉन होने जा रही है और भी ज्यादा वाइल्ड, इंटरनेशनल शो करेंगी होस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अब सन्नी लियॉन होने जा रही है और भी ज्यादा वाइल्ड, इंटरनेशनल शो करेंगी होस्ट

NULL

पोर्न इंडस्ट्री से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री सन्नी लियॉन की फ़िल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल दिखाने में भले ही नाकामयाब साबित हो रही हो पर सनी की किस्मत इन दिनों बुलंदी पर है। उनकी बढ़ती फैन फॉलोविंग का नतीजा है की बॉलीवुड में हिट अभिनेत्री न होने बावजूद उनकी डिमांड इंटरनेशनल लेवल पर बढ़ रही है।

Sunny Leoneआपको बता दें ताज़ा ख़बरों के मुताबिक सन्नी जल्द ही बेयर ग्रिल्स के मशहूर शो मैन वर्सेज़ वाइल्ड को होस्ट करती हुई नजर आने वाली है।

Sunny Leoneबिग बॉस-5 से इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखने वाली सन्नी लियॉन ने बॉलीवुड में जिस्म – 2 से जबरदस्त एंट्री की थी। इसके बाद उन्होंने ‘जैकपॉट’ और ‘एक पहेली लीला’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया।

Sunny Leoneउनके आइटम सांग्स की डिमांड बॉलीवुड में कितनी है ये तो दुनिया जानती है। अगर उनके अतीत को कुछ वक्त के लिए भुला दिया जाए तो नजर आता है की सन्नी ने खुद को बाकी अभिनेत्रियों की तुलना में काफी शालीनता और ईमानदारी के साथ पेश किया है।

Sunny Leoneअपने बारे में भी उनसे कैसा भी सवाल किया जाए वो बड़ी ही बेबाकी और सच्चाई से जवाब देती है। सन्नी की यही खासियत उनके प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ाती है। ‘स्पिलिट्सविला’ के कुछ सीजन्स को होस्ट करने के बाद अब सनी लियोनी इस खेल में माहिर हो चुकी हैं।

Sunny Leoneयही कारण है कि सनी अब एक मशहूर इंटरनेशनल शो ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ होस्ट करेंगी। शो जल्द ही लॉन्च होने वाले ‘डिस्कवरी जीत’ में टेलिकास्ट किया जाएगा। इसके अलावा सन्नी बॉलीवुड में भी पैर जमाने के लिए खूब मेहनत कर रही है।

Sunny Leone‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ के इंडियन वर्जन की होस्टिंग के साथ ऐसा पहली बार होगा, जब सनी पूरी तरह अकेली ही किसी शो को होस्ट करेंगी। उनका साथ देने के लिए कोई भी को-होस्ट उनके साथ नहीं होगा। इसके इंटरनेशनल वर्जन को मशहूर बेयर ग्रिल्स होस्ट करते हैं।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।