सनी लियोनी खुद को मानती हैं इंडस्ट्री में सबसे बड़ी 'बुद्धू', खुद बताई वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सनी लियोनी खुद को मानती हैं इंडस्ट्री में सबसे बड़ी ‘बुद्धू’, खुद बताई वजह

मीका ने खुद को सनी लियोनी का सबसे बड़ा फैन बताया और साथ ही उनके प्रोफेशनल बेहेवियर की

सनी लियोनी ने बहुत ही कम समय में हिन्दी फिल्म जगत में अपनी एक पहचान कायम की हैं। लीड रोल मे वो भले की कम नजर आई हों, लेकिन कई फिल्मों में अपने स्पेशल सॉन्ग के जरिए सनी ने अपने कई फैंस के दिल जीते हैं। उनका चुलबुला अंदाज उनके चाहने वालों को खूब पसंद आता है। हाल ही में सनी मीका सिंह, तोशी साबरी और शारिब साबरी के साथ कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो में अपने नये गाने को प्रमोट करने पहुंची थीं, जहां सनी ने कपिल के साथ खूब मस्ती की और कई खुलासे किए।
1641548044 ac73fae9935a3159deb670eefbd5a4a3 original
दरअसल, सिंगर मीका सिंह कपिल शर्मा से बातचीत के दौरान सनी लियोनी की तारीफों के पुल बांधते हुए नजर आए। मीका ने खुद को सनी लियोनी का सबसे बड़ा फैन बताया और साथ ही उनके प्रोफेशनल बेहेवियर की तारीफ की। मीका ने कहा, ‘जब इनके साथ मैंने वर्ल्ड टूर किया था, एक परसेंट भी इनके अंदर नखरे या अहंकार वाली कोई बात नहीं थी। 7 बजे ठीक अपने समय पर ये शो में पहुंच जाती थीं।’
 इसके जवाव में सनी कहती है, “सिर्फ मैं ही इस इंडस्ट्री में बुद्धू हूं की मैं समय पर आती हूं। ये सुनकर सब हंसने लगते है। वहीं, कपिल शर्मा ने मीका सिंह के शादी के बारे में सनी से पूछा। 

कपिल ने सनी लियोनी से पूछा, कब शादी करेगा मीका सिंह। इसपर वो हंसते हुए कहती है, अगले साल। वहीं, सपना भी शो में आकर उनके साथ काफी हंसी- मजाक करती है। शो का वीडियो फैंस को पसन्द आ रहा है। वीडियो देखने से लगता है कि आने वाला ये एपिसोड काफी मजेदार होगा। 
1641548056 sunny leone becomes the first indian actress to mint nft
सनी लियोनी कुछ समय पहले अपने नए गाने मधुबन को लेकर विवादों में घिर गई थीं, जिस पर सोशल मीडिया में खूब बवाल मचा था। सनी पर लोगों ने ये आरोप लगाया कि इस गाने के जरिए वो जान-बूझकर हिंदुओं की भावनाओं को आहत कर रही हैं। गाने के लिरिक्स पर लगातार विवाद के बाद मेकर्स ने सोशल मीडिया पर खुद इस बात की घोषणा की कि गाने के लिरिक्स बदल दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।