सनी कौशल ने मालदीव से शेयर की कटरीना कैफ संग फोटो, देवर-भाभी की क्यूट बॉन्डिंग ने जीता फैंस का दिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सनी कौशल ने मालदीव से शेयर की कटरीना कैफ संग फोटो, देवर-भाभी की क्यूट बॉन्डिंग ने जीता फैंस का दिल

कटरीना कैफ ने बीते दिन अपना जन्मदिन मनाया। जन्मदिन सेलिब्रेशन के लिए वो मालदीव पहुंचीं। उनकी कई तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने 16 जुलाई को मालदीव में अपना
स्पेशल बर्थडे सेलिब्रेट किया। कैटरीना शादी के बाद अपना पहला बर्थडे अपने पति
विक्की कौशल, देवर सनी कौशल और अपने खास दोस्तों के साथ मनाया। उनके बर्थडे की
फोटोज सोशल मीडिया पर बड़ी से फैली जा रही है।

1658052367 294011875 746098459842445 2350166093395898661 n

इन तस्वीरों में कैट-विक्की के साथ सनी कौशल, शरवरी वाघ, कबीर खान
और मिनी माथुर सहित अन्य लोग दिखाई दे रहे है। तो वहीं एक्टर सनी कौशल ने भी अपनी
भाभी कैटरीना कैफ के साथ वेकेशन से एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है जिसमें देवर-भाभी
की क्यूट बॉन्डिंग ने फैंस का दिल जीत लिया है।

1658052441 273127936 1375404579581821 4667829895255448753 n

अभिनेता सनी कौशल ने
अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में सनी और कैटरीना दोनों
याच पर बैठे नजर आ रहे है और उनके पीछे खूबसूरत समदंर
दिखाई दे रहा है। फोटो में कैट अपने देवर सनी की किसी बात पर ठहाके लगाती दिख रही
हैं। वहीं सनी भी उनके मुस्कुराते हुए उन्हें कुछ बताते दिखाई दे रहे है।

फोटो में कैटरीना कैफ
ने व्हाइट कलर की खूबसूरत सी ड्रेस पहनी हुई है तो वही सनी जीन्स शॉर्ट और शर्ट
में काफी कूल दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में
लिखा,
हैप्पी कटरीना कैफ वीक।देवर भाभी की ये जोड़ी
फैन्स को काफी क्यूट लग रही है। इस फोटो पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक कॉमेंट कर रहे
हैं।

1658052378 screenshot 1

1658052383 screenshot 2

1658052388 screenshot 3

1658052392 screenshot 4

1658052397 screenshot 5

1658052402 screenshot 6

1658052406 screenshot 7

सनी की पोस्ट पर
कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा
, ‘कमाल का फन फोटो है।एक अन्य
ने कहा
, ‘बेस्ट
देवर परजाई।
एक यूजर
कहती हैं
, ‘दोनों
मेरे फेवरेट हैं… सनी और उनकी परजाई।
एक ने
लिखा
, ‘बेस्ट
देवर भाभी।
एक यूजर
लिखते हैं
, ‘भाभी बोल
भाई।
एक ने
कमेंट किया
, ‘देवर भाभी
की जोड़ी बहुत क्यूट है।

1658052425 293498503 727375825210444 6036829172500350161 n

वर्क फ्रंट की बात
करें तो
कटरीना कैफ जल्द फिल्म फोन भूत में दिखाई देने वाली हैं।  इसमें
उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर अहम रोल में हैं।
फोन भूत4 नवंबर
2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा कटरीना के पास
टाइगर 3‘, ‘मैरी
क्रिसमस
और जी ले जराहै। जी ले
जरा में कैट के अलावा प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट लीड रोल में है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।