बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने 16 जुलाई को मालदीव में अपना
स्पेशल बर्थडे सेलिब्रेट किया। कैटरीना शादी के बाद अपना पहला बर्थडे अपने पति
विक्की कौशल, देवर सनी कौशल और अपने खास दोस्तों के साथ मनाया। उनके बर्थडे की
फोटोज सोशल मीडिया पर बड़ी से फैली जा रही है।
इन तस्वीरों में कैट-विक्की के साथ सनी कौशल, शरवरी वाघ, कबीर खान
और मिनी माथुर सहित अन्य लोग दिखाई दे रहे है। तो वहीं एक्टर सनी कौशल ने भी अपनी
भाभी कैटरीना कैफ के साथ वेकेशन से एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है जिसमें देवर-भाभी
की क्यूट बॉन्डिंग ने फैंस का दिल जीत लिया है।
अभिनेता सनी कौशल ने
अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में सनी और कैटरीना दोनों याच पर बैठे नजर आ रहे है और उनके पीछे खूबसूरत समदंर
दिखाई दे रहा है। फोटो में कैट अपने देवर सनी की किसी बात पर ठहाके लगाती दिख रही
हैं। वहीं सनी भी उनके मुस्कुराते हुए उन्हें कुछ बताते दिखाई दे रहे है।
फोटो में कैटरीना कैफ
ने व्हाइट कलर की खूबसूरत सी ड्रेस पहनी हुई है तो वही सनी जीन्स शॉर्ट और शर्ट
में काफी कूल दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में
लिखा, ‘हैप्पी कटरीना कैफ वीक।‘ देवर भाभी की ये जोड़ी
फैन्स को काफी क्यूट लग रही है। इस फोटो पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक कॉमेंट कर रहे
हैं।
सनी की पोस्ट पर
कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘कमाल का फन फोटो है।‘ एक अन्य
ने कहा, ‘बेस्ट
देवर परजाई।‘ एक यूजर
कहती हैं, ‘दोनों
मेरे फेवरेट हैं… सनी और उनकी परजाई।‘ एक ने
लिखा, ‘बेस्ट
देवर भाभी।‘ एक यूजर
लिखते हैं, ‘भाभी बोल
भाई।‘ एक ने
कमेंट किया, ‘देवर भाभी
की जोड़ी बहुत क्यूट है।’
वर्क फ्रंट की बात
करें तो कटरीना कैफ जल्द फिल्म ‘फोन भूत’ में दिखाई देने वाली हैं। इसमें
उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर अहम रोल में हैं। ‘फोन भूत‘ 4 नवंबर
2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा कटरीना के पास ‘टाइगर 3‘, ‘मैरी
क्रिसमस‘ और ‘जी ले जरा‘ है। जी ले
जरा में कैट के अलावा प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट लीड रोल में है।