Sunny Kaushal को Vikrant Massey में नजर आया बड़े भाई Vicky Kaushal की झलक, एक्टर ने किया तुलना Sunny Kaushal Saw A Glimpse Of His Elder Brother Vicky Kaushal In Vikrant Massey, The Actor Made A Comparison
Girl in a jacket

Sunny Kaushal को Vikrant Massey में नजर आया बड़े भाई Vicky Kaushal की झलक, एक्टर ने किया तुलना

बॉलीवुड एक्टर सनी कौशल ने हाल ही में अपनी फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा के सह-कलाकार विक्रांत मैसी के साथ अपने तालमेल के बारे में बात की और कहा कि उन्हें विक्रांत में अपने भाई विक्की कौशल की झलक दिखती है। हाल ही में सनी कौशल ने विक्रांत की तारीफ में बहुत कुछ कहा जिसे सुनकर 12वीं फेल एक्टर के फैंस खुश हो जाएंगे।

  • सनी कौशल को विक्रांत में नजर आते हैं विक्की कौशल
  • विक्रांत को लेकर डायरेक्टर शाम ने कही थी ये बात
  • सनी कौशल का पहला ऑडिशन और वर्कफ्रांट

Untitled Project 16 2

सिल्वर स्क्रीन के बाद ओटीटी पर भी छाने वाले विक्रांत मैसी की क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘सेक्टर 36’ हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके नेगेटिव रोल को हर कोई पसंद कर रहा है। अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर विक्रांत के काम की तारीफ सिर्फ ग्लैमर की बाहरी दुनिया में ही नहीं बल्कि ग्लैमर की अंदरूनी दुनिया में भी होती है। हाल ही में सनी कौशल ने विक्रांत के साथ अपने ऑफ-स्क्रीन बॉन्ड के बारे में बात की।

sunsunnykhez 1723202241 3430791520927325261 228157216

सनी को विक्रांत में नजर आते हैं विक्की कौशल

सनी कौशल ने विक्रांत के साथ ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में काम किए है। एक्टर ने हाल ही में सह-कलाकार विक्रांत मैसी के साथ अपने ऑफ-स्क्रीन बॉन्ड के बारे में जानकारी साझा की। रोमांटिक थ्रिलर में सनी ने विक्रांत मैसी और तापसी पन्नू के साथ स्क्रीन शेयर की है। हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, सनी ने खुलासा किया कि उन्हें विक्रांत में अपने भाई विक्की कौशल की झलक दिखती है, उन्होंने विक्रांत को अपना बड़ा भाई बताया।

विक्रांत को लेकर डायरेक्टर शाम ने कही थी ये बात

सनी और विक्की के पिता शाम कौशल बॉलीवुड के मशहूर एक्शन डायरेक्टर हैं। उन्होंने विक्रांत की फिल्म ‘मुंबईकर’ में बतौर एक्शन डायरेक्टर काम किया था। सनी ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके पिता ने उन्हें विक्रांत के बारे में क्या बताया था। शाम कौशल ने कहा, “उनसे (विक्रांत) मिलने के बाद मुझे आपकी और विक्की की याद आ गई।”

66 1

सनी कौशल का पहला ऑडिशन और वर्कफ्रांट

बॉलीवुड एक्टर सनी कौशल ने कहा “मैंने अपना पहला ऑडिशन एक शैम्पू के विज्ञापन के लिए दिया था, जब मैं एक्टिंग स्कूल से निकला ही था। मैं उस ऑडिशन में फेल हो गया था। कास्टिंग डायरेक्टर ने कहा, क्या तुम्हें एक्टिंग आती है? वापस जाकर सीखो। बता दें कि सनी कौशल हाल ही में फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में नजर आए। इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। 9 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुई इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। विक्रांत और सनी कौशल की फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।