बॉलीवुड के हैंडसम हंक कहे जाने वाले सनी कौशल आए दिन अपने लुक्स और अफेयर्स को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। वही एक्टर अपने प्रोफ़ेशनल लाइफ से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरते रहे हैं। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर सनी कौशल की एक और खबर तेजी से वायरल हो रही हैं जिसमे कहा जा रहा हैं की लेट नाईट सनी कौशल को अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ डिनर पर स्पॉट किया गया हैं। जिसकी चर्चाए अब जमकर हो रही हैं।
दरअसल सनी कौशल को हाल ही में रूमर्ड गर्लफ्रेंड शरवरी वाघ के साथ मुंबई में स्पॉट किया गया। इस दौरान ये दोनों डिनर डेट के लिए निकले थे और दोनों के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री दिखाई दी।वही सनी और शरवरी के वीडियो की बात करे तो इस दौरान दोनों ही काफी खुश दिख रहे थे। पैपराजी की रिक्वेस्ट पर दोनों साथ तो आए लेकिन कपल की तरह पोज नहीं दिया। दोनों ने एक दूसरे के पास खड़े रहकर स्माइल करते हुए फोटोज क्लिक करवाए।
इस दौरान शरवरी ने व्हाइट स्नीकर्स के साथ ब्लैक नी-लैंथ शॉर्ट ड्रेस कैरी किया। वहीं, सनी व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक ड्रेस में नजर आए। शरवरी ने पहले पैपराजी को सोलो पोज दिए और फिर उसके बाद सनी के साथ फोटो खिंचावाए। वही दोनों का अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। जहां दोनों के फैंस उनके वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं साथ ही खूब प्यार भी बरसा रहे हैं।
सनी कौशल और शरवरी वाघ ने ‘द फॉरगॉटन आर्मी’ में साथ काम किया था। यहीं से दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई थी। फिर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गयी और ये दोस्ती कब प्यार में बदल गयी किसी को पता ही नहीं चला। वही शरवरी विक्की कौशल और कटरीना कैफ के शादी में भी शामिल हुई थी।
जिसके बाद से दोनों के अफेयर की बातें सामने आई थी, लेकिन दोनों की ही ओर से अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.