Sunny Kaushal ने भाभी Katrina Kaif को इस खास अंदाज में जन्मदिन की दी बधाई, शेयर की खास तस्वीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sunny Kaushal ने भाभी Katrina Kaif को इस खास अंदाज में जन्मदिन की दी बधाई, शेयर की खास तस्वीर

बॉलीवुड की चिकनी चमेली कही जाने वाली कटरीना कैफ आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके

बॉलीवुड की चिकनी चमेली कही जाने वाली कटरीना कैफ आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस को लगातार इंडस्ट्री के दोस्तों से बधाइयां मिल रही हैं। लेकिन इस बीच कटरीना को बेहद ही खास विश भी मिली है जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल भी हो रही हैं। दरअसल ये विश किसी और का नहीं बल्कि कटरीना के देवर और इंडस्ट्री के हैंडसम हंक कहे जाने वाले सनी कौशल हैं। जिन्होंने अपनी भाभी कटरीना कैफ को इस ख़ास अंदाज में बर्थडे विश किया हैं। 
1689495279 311929965 138425475603870 5857653384405986987 n
दरअसल सनी ने रविवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कटरीना के साथ तस्वीर शेयर कर बड़े ही ख़ास अंदाज में उन्हें बर्थडे विश किया हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि सनी और कटरीना एक याच में बैठे नजर आ रहे हैं। दोनों एक-दूसरे से कुछ बात करते दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो के साथ कैप्शन में सनी ने लिखा, “मेरे जीवन के सबसे अच्छे व्यक्ति को जन्मदिन की शुभकामनाएं कटरीना कैफ आपको ढेर सारा प्यार…।
1689495292 sunny(1)
बता दे की कटरीना कैफ और सनी कौशल के बीच की बॉन्डिंग बेहद ही प्यारी हैं। कई सारे सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये भी इन दोनों की स्पेशल बॉन्डिंग देखा जा सकता हैं। बता दे की सनी द्वारा शेयर की गयी ये तस्वीर कटरीना के पिछले साल के बर्थडे की हैं। पिछले साल विक्की कौशल ने बड़े ही ख़ास अंदाज में कटरीना की बर्थडे उनके और अपने दोस्तों के साथ मालदीव में मनाया था। जहां उन्होंने खूब मस्ती की। इस दौरान कटरीना और सनी क बॉन्डिंग भी देखने मिली थी।
1689495310 266020633 334205718540913 1943458765841887685 n
इसी के साथ सनी कौशल ने एक इंटरव्यू में अपने और कटरीना के बीच की बॉन्डिंग के बारे में भी बात करते दिखे हैं। जहां इस दौरान विक्की यह कहते दिखे थे की- वह कटरीना को परजाई कहते हैं। उन्होंने भाभी के साथ अपनी इक्वेशन को अच्छा बताया। 
1689495322 275985841 4851446291591696 6919691470724652116 n
उन्होंने कहा कि वह बहुत ही पॉजिटिव हैं। उनके आने से परिवार में पॉजिटिव एनर्जी आई है। इसी के साथ फैंस भी लगातार कटरीना को बर्थडे विश करते दिख रहे हैं। साथ ही कटरीना के बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए फोटोज का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।