बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं Sunny Deol के छोटे बेटे Rajveer, राजश्री बैनर की फिल्म Dono से करेंगे डेब्यू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं Sunny Deol के छोटे बेटे Rajveer, राजश्री बैनर की फिल्म Dono से करेंगे डेब्यू

करण देओल के बाद अब सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल राजश्री प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘दोनों’

जाह्नवी कपूर, सारा अली खान और अनन्या पांडे के बाद कई स्टारकिड्स जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं। इस लिस्ट में किंग खान की लाडली सुहाना खान से लेकर बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर का नाम शुमार है। वहीं, अब इन सभी स्टारकिड्स के अलावा बॉलीवुड के दो फेमस स्टार्स के बच्चों का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे राजवीर और पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं पूनम ढ़िल्लों की बेटी पलोमा जल्द ही अपने एक्टिंग सफर की शुरुआत करने ले हैं।
1690201131 353773408 559841733022104 4949135799207793852 n
सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि गदर 2 से पहले सनी देओल ने अपने चाहने वालों को एक बड़ा सरप्राइज दे दिया है। सनी देओल के बड़े बेटे करण ने फिल्म पल पल दिल के पास से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। वहीं अब सनी देओल ने अपने छोटे बेटे राजवीर की डेब्यू फिल्म की घोषणा कर दी है जिसे हर देओल फैन का दिल खुश कर दिया है।
1690201012 362829269 240240578892636 3021070143592865083 n (1)
हाल ही में जाने-माने राजश्री बैनर ने अपनी अगली फिल्म दोनों का ऐलान किया है। इस फिल्म से राजश्री प्रोडक्शन की चौथी पीढ़ी फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रही है। हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीष इस फिल्म से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं। राजश्री बैनर की फिल्म दोनों में राजवीर और पलोमा एक साथ बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं।
जियो स्टूडियो ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर राजवीर और पलोमा की पहली फिल्म दोनों का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में दोनों का फेस नजर नहीं आ रहा है, हालांकि पोस्टर पर लिखा है ‘दोनों- दो अजनबी, एक डेस्टिनेशन’। इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, “ये एक नई शुरुआत की शुरुआत है। ‘दोनों’ का टीजर कल ऑडियंस के सामने आएगा”। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।