जाह्नवी कपूर, सारा अली खान और अनन्या पांडे के बाद कई स्टारकिड्स जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं। इस लिस्ट में किंग खान की लाडली सुहाना खान से लेकर बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर का नाम शुमार है। वहीं, अब इन सभी स्टारकिड्स के अलावा बॉलीवुड के दो फेमस स्टार्स के बच्चों का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे राजवीर और पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं पूनम ढ़िल्लों की बेटी पलोमा जल्द ही अपने एक्टिंग सफर की शुरुआत करने ले हैं।
सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि गदर 2 से पहले सनी देओल ने अपने चाहने वालों को एक बड़ा सरप्राइज दे दिया है। सनी देओल के बड़े बेटे करण ने फिल्म पल पल दिल के पास से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। वहीं अब सनी देओल ने अपने छोटे बेटे राजवीर की डेब्यू फिल्म की घोषणा कर दी है जिसे हर देओल फैन का दिल खुश कर दिया है।
हाल ही में जाने-माने राजश्री बैनर ने अपनी अगली फिल्म दोनों का ऐलान किया है। इस फिल्म से राजश्री प्रोडक्शन की चौथी पीढ़ी फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रही है। हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीष इस फिल्म से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं। राजश्री बैनर की फिल्म दोनों में राजवीर और पलोमा एक साथ बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं।
जियो स्टूडियो ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर राजवीर और पलोमा की पहली फिल्म दोनों का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में दोनों का फेस नजर नहीं आ रहा है, हालांकि पोस्टर पर लिखा है ‘दोनों- दो अजनबी, एक डेस्टिनेशन’। इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, “ये एक नई शुरुआत की शुरुआत है। ‘दोनों’ का टीजर कल ऑडियंस के सामने आएगा”।