Salman Khan ने की Sunny Deol की ग़दर-2 की तारीफ़, बोले 40 करोड़ की ओपनिंग के... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Salman Khan ने की Sunny Deol की ग़दर-2 की तारीफ़, बोले 40 करोड़ की ओपनिंग के…

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म गदर2 ने पहले से ही दुनिया में धमाल मचा दिया है 11

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म गदर2 ने पहले से ही दुनिया में धमाल मचा दिया है 11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म की हर जगह तारीफ है और चर्चे होते नजर आ रहे हैं गदर2 के पास इसके सीक्वल को लेकर बहुत एक्साइटेड थे लेकिन अब जब फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज हो गया तो इसे भी भरपूर प्यार मिला है उनको मिले प्यार को देख सलमान खान भी खुद को इस फिल्म की तारीफ करने से रोक नहीं पाए।
1691818483 348490571 830401501761540 8495173598495468650 n
उन्होंने सोशल मीडिया पर ग़दर 2 को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है साथ ही ग़दर 2 के फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर भी सलमान खान ने अपडेट दी है सलमान खान ने ग़दर 2 का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा ढाई किलो का हाथ 40 करोड़ की ओपनिंग के बराबर सनी पाजी जबरदस्त ग़दर 2 की पूरी टीम को बधाई।
1691818499 366217376 1374872913070305 402147711013815070 n
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गदर2 की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 40 से 45 करोड के बीच की कमाई कर ली है पहले दिन ही फोन ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है बता दे पहले दिन कितना कमाया है इसके अभी तक ऑफिशियल आंकड़े सामने नहीं आए है।
1691818509 screenshot 2
 फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तू इस फिल्म में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल उत्कर्ष शर्मा सिमरत कौर और मनीष जैसे कहीं स्टार्स नज़र आ रहे हैं और अमीषा पटेल की 2001 में आई फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा का यह सीक्वल है ग़दर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म रही है इसी के साथ इस बार भी ग़दर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म है।
1691818520 364969690 986381729072652 3778611348778714723 n
आपको बता दें कि गदर2 और ओएमजी तू एक साथ बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई है ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर फ्रांस किस फिल्म को ज्यादा पसंद कर रहे हैं इसका खुलकर आंकड़ा भी सामने नहीं आया है एक तरफ जहां ग़दर टू धमाल मचा रही है वहीं अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की ओएमजी 2 फैंस काफी पसंद कर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।