फोटो खींचने पर Sunny Deol को आया गुस्सा, शख्स के हाथों से छीना फोन, Viral Video - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फोटो खींचने पर Sunny Deol को आया गुस्सा, शख्स के हाथों से छीना फोन, Viral Video

फोटो खींचने पर भड़के सनी देओल, फैन से छीना फोन

फिल्म ‘जाट’ की सफलता के बीच सनी देओल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक व्यक्ति का फोन छीनते दिख रहे हैं। व्यक्ति ने सनी का फोटो लेने की कोशिश की थी। सनी का यह गुस्सैल अंदाज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘जाट’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें, बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी सनी की वापसी की तारीफ की है। रणदीप हुड्डा और विनीत सिंह के साथ सनी देओल की इस फिल्म में एक्शन और इमोशंस का ज़बरदस्त मेल देखने को मिला।

क्यों आया सनी देओल को गुस्सा

वहीं फिल्म की सक्सेस के साथ-साथ सनी देओल इस दिनों पब्लिक इवेंट्स और अपीरियंसेस में भी नजर आ रहे हैं। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेता का गुस्सैल अंदाज देखने को मिल रहा है।

वीडियो में सनी देओल एक थिएटर से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति ने उनका वीडियो या फोटो लेने की कोशिश की। यह देख सनी गुस्से में आ जाते हैं और उस शख्स के हाथ से कैमरा छीनने की कोशिश करते हैं। यह पूरा वाकया वहीं मौजूद किसी दूसरे कैमरे में रिकॉर्ड हो जाता है, जो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

एक्टर ने किया ओवररिएक्ट

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सनी देओल अचानक भड़क उठते हैं और कैमरा थामे शख्स पर नाराज हो जाते हैं। इसके बाद उनके गुस्से को देखते हुए आसपास खड़े लोग स्थिति को संभालने के लिए बीच-बचाव करते नजर आ रहे हैं। वहीं अब सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग सनी के गुस्से को सही ठहरा रहे हैं तो कुछ इसे ओवररिएक्शन बता रहे हैं।

4 साल में 8 फ्लॉप फिल्में देने के बाद Sunny Deol कैसे बने Superstar sunny deol

जबरदस्ती सेल्फी लेने की कोशिश

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सनी देओल को इस तरह गुस्से में देखा गया हो। अगस्त 2023 में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जब सनी मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए थे। उस वक्त एक फैन सिक्योरिटी तोड़कर उनके पास पहुंचा था और जबरदस्ती सेल्फी लेने लगा। हालांकि सनी का बॉडीगार्ड उसे रोकने की कोशिश करता है, लेकिन वह फैन अभिनेता के करीब पहुंच जाता है। इस पर सनी देओल उसे डांटते नजर आते हैं। फिलहाल, फिल्म ‘जाट’ की शानदार ओपनिंग के बाद सनी देओल फिर से चर्चा में हैं, चाहे वह उनकी फिल्मों को लेकर हो या पर्सनल मोमेंट्स को लेकर। ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही सनी इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देंगे और उन्होंने शख्स पर गुस्सा क्यों आया, इस पर जवाब देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।