सनी देओल ने ताज़ा की अपने बचपन की यादें, सोशल मीडिया पर फैन्स ने की खूब तारीफें ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सनी देओल ने ताज़ा की अपने बचपन की यादें, सोशल मीडिया पर फैन्स ने की खूब तारीफें !

NULL

कुछ समय पहले अपने पापा धर्मेंद्र के जन्मदिन पर भी बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने काफी पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमे वो अपने पिता के साथ नजर आ रहे थे। बॉलीवुड फिल्मों में अब सनी ज्यादा दिखाई तो नहीं देते पर उनके फैंस उन्हें आज भी उतना ही प्यार करते है।

03 53सनी देओल 61 साल के हो चुके है बॉलीवुड में अब उतने एक्टिव भी नहीं है जितना पहले थे। हाँ इतना जरूर है की सनी पाजी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते है। उनकी आखिरी फिल्म पोस्टर बॉयज में उन्हें जिस तरह सोशल मीडिया एडिक्ट दिखाया गया था ये कुछ ऐसा ही मिलता जुलता किस्सा है।

sunny deol childhood picsहाल ही में उन्होंने कुछ ऐसी तस्वीरें अपने फैंस के लिए शेयर की जिससे उनके फैंस की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। ये तरवीरें दरअसल उनके बचपन की है जिसमे वो बेहद क्यूट दिखाई पद रहे है।

sunny deol childhood picsखैर जो भी हो सनी देओल के फैंस उनसे आज भी उतना ही प्यार करते है जितना पहले करते थे। आपको बता दें की सनी देओल सोशल मीडिया पर अपनी काफी तस्वीरें शेयर करते रहते है।

sunny deol childhood picsये काफी पुरानी तस्वीरें है जिस्मे से एक में वो अपनी दादी के साथ बैठे नज़र आ रहे है। आज अंदाजा लगा सकते है की ये तस्वीर करीब 50 साल पुरानी होगी क्योंकि इसमें सनी 10 या 11 साल से ज्यादा उम्र के नहीं लग रहे है।

sunny deol childhood picsऔर भी ऐसी कई तस्वीरें है जो उनके फैंस ने पहले नहीं देखि होगी और सनी अपने पर्सनल कलेक्शन से इन तस्वीरों को निकाल कर लाये है। कुछ तस्वीरें उनके पिता के साथ भी है और बाकी उनके सेह कलाकारों के साथ है।

sunny deol childhood picsबता दें कि सनी बॉलीवुड में सुपरहिट फिल्में जैसे गदर, इंडियन, दामिनी, जिद्दी, घातक, अर्जुन, जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैँ। उनकी इन फिल्मों ने इंडस्ट्री में अलग ही छाप छोड़ी है। सनी की इन फिल्मों को लोग बार बार भी देख लें तो कभी बोर नहीं होंगे।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।