Gadar 2 को मिली अपार सफलता के बाद इंदौर पहुंचे Sunny Deol, एक्टर ने बेटे संग फहराया झंडा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Gadar 2 को मिली अपार सफलता के बाद इंदौर पहुंचे Sunny Deol, एक्टर ने बेटे संग फहराया झंडा

देश में इस वक़्त 77वें स्वतंत्रता दिवस की धूम देखने को मिल रही हैं। जहां सभी देशवासी इस

देश में इस वक़्त 77वें स्वतंत्रता दिवस की धूम देखने को मिल रही हैं। जहां सभी देशवासी इस वक़्त देश भक्ति में डूबे  हुए हैं। ऐसे में आज कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी देश प्रेम में डूब गए हैं। इन्ही सेलिब्रिटीज की लिस्ट में पहला नाम सनी देओल का सामने आ रहा हैं। जहां एक्टर की हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘गदर 2’ इस वक़्त पुरे देश में गदर मचाता हुआ दिख रहा हैं। फिल्म को मिली अपार सफलता के बाद अब एक्टर इंदौर पहुंच गए हैं। जहां सनी देओल ने अपने बेटे के साथ झंडा भी फहराया। 
1692084192 c0e523fa 9f41 4e99 b0a5 9ab01f45b2c6
दरअसल गदर के तारा सिंह यानी सनी देओल भी स्वतंत्रता दिवस पर इंदौर स्थित महू इन्फेंट्री म्यूजियम पहुंचे। जहां उन्होंने झंडोत्तोलन कर 77वां स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट किया। सनी देओल का महू इन्फेंट्री म्यूजियम में बेहद खास तरीके से गाजे बाजों के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान सनी व्हाइट कुर्ता पायजामा और यलो पगड़ी पहने पूरे तारा सिंह अवतार में वहां पहुंचे हुए थे। 
1692084204 mpbreaking49086163
सनी के साथ उनके बेटे राजवीर देओल भी दिखाई दिए। जहां उन्होंने 15 अगस्त को अपने पापा के साथ सेलिब्रेट किया।झंडोत्तोलन के बाद सनी ने मिलिट्री वेपंस को भी देखा और उनका मुयाअना किया। बता दें एक्टर होने के अलावा सनी देओल पंजाब की गुरदासपुर सीट से सांसद भी हैं। बता दे की गदर 2 इस वक़्त परदे पर जमकर धमाल मचाता हुआ दिख रहा हैं। 
1692084216 9435 sunny deol slams remake culture says i never like to do any scene which is done already
फिल्म ने रिलीज के साथ ही कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। जहां फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गया था। सारे ही थिएटर में फिल्म के हाउसफूल शोज चल रहे हैं। 
1692084233 gadar 2 trailer 1690429577278 1690429610871
आज यानी रिलीज के चौथे दिन गदर 2 ने 37 करोड़ की कमाई की है। जिसके साथ ही फिल्म अब तक 172 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने में कामयाब रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।