'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर छलके सनी-बॉबी के आंसू! 'Animal' और 'Gadar 2' की सफलता पर की चर्चा, Sunny-Bobby's Tears Shed On The Great Indian Kapil Show! Discussion On The Success Of 'Animal' And 'Gadar 2'
Girl in a jacket

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ पर छलके सनी-बॉबी के आंसू! ‘Animal’ और ‘Gadar 2’ की सफलता पर की चर्चा

कॉमेडी और मस्ती का डोज लेकर द ग्रेट इंडियन कपिल शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है. द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लेटेस्ट एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और बॉबी देओल बतौर गेस्ट बनकर आए थे. सनी देओल और बॉबी देओल ने कपिल शर्मा की टीम के साथ खूब मौज-मस्ती की और अपनी फिल्मी जर्नी के कई किस्से भी शेयर किए. लेकिन फिर हंसते-हंसते दोनों भाईयों के शो पर आंसू छलक आए. आइए, यहां जानते हैं आखिर क्यों सनी देओल और बॉबी देओल कॉमेडी शो पर इमोशनल हो गए थे.

  • कॉमेडी और मस्ती का डोज लेकर द ग्रेट इंडियन कपिल शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है
  • द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लेटेस्ट एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और बॉबी देओल बतौर गेस्ट बनकर आए
  • सनी देओल और बॉबी देओल कॉमेडी शो पर इमोशनल हो गए

सनी-बॉबी के छलके आंसू

द ग्रेट इंडियन कपिल शो पर सनी देओल और बॉबी देओल ने फिल्मी करियर के साथ कई पर्सनल किस्से भी शेयर किए. फिर सनी-बॉबी ने 2023 में मिली सक्सेस पर बात की, जिसके बाद दोनों भाईयों की आंखों में आंसू आ गए. दरअसल, सनी, बॉबी और धर्मेंद्र तीनों के लिए साल 2023 शानदार बीता था. धर्मेंद्र को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए खूब प्यार मिला, सनी की गदर 2 और बॉबी की एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल ही बचा दिया था. इसी पर बात करते हुए बॉबी ने कहा- ‘भइया को 22 साल के इंतजार के बाद हिट मिली और मेरी भी फिल्म इसी साल हिट हो गई. पापा इस बात से बहुत खुश हैं. वो तारीफ करते हैं. सनी देओल ने भी जब साल 2023 में मिली सक्सेस पर बात की तो छोटे भाई बॉबी की आंखों से आंसू आ गए और वह रोने लगे. बॉबी की आंखों में आंसू आने के बाद सनी की भी आंखें नम हो गईं.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)



बातों-बातों में बहू को दिया क्रेडिट!

सनी देओल ने बातों-बातों में साल 2023 में मिली सक्सेस का क्रेडिट बहू को दे दिया. सनी ने खुलकर तो नहीं कहा लेकिन उनके शब्दों से जाहिर हो रहा था. सनी का कहना था- ‘हमारी फैमिली 1960 से फिल्मों में है, हमने कई उतार-चढ़ाव देखे लेकिन साल 2023 जैसा साल नहीं देखा. हम सब कुछ अच्छा कर रहे थे लेकिन बात नहीं बन रही थी. लेकिन पिछले साल से माहौल ही बदल गया जबसे मेरे बेटे करण की शादी हुई. हमारे घर में हमारी बहू आई. एक बेटी आई.’

द ग्रेट इंडियन कपिल शो का प्रोमो

The Great Indian Kapil Show प्रोमो में कीकू शारदा, कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के लुक भी दिखाए गए हैं. कपिल की टीम इस बार खूब हंसाने वाली है. मगर माहौल तब भावुक हो जाता है जब सनी पाजी बीते साल के बारे में बताते हैं. जहां वह बात करते करते इमोशनल हो जाते हैं तो बॉबी देओल की आंखों से भी आंसू छलक उठते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।