बॉलीवुड के अन्ना कहे जाने वाले सुनील शेट्टी इन दिनों फिल्मों से दूर अपने घर-परिवार के साथ ज्यादा समय बिताते दिख रहे हैं। दरअसल अन्ना ने हाल ही में अपनी लाड़ली अथिया शेट्टी का व्याह इंडियन टीम के खिलाड़ी केएल राहुल के साथ रचाई हैं। जिसके बाद से वो अपनी बेटी को अक्सर ही शादी से जुडी कई सलाह देते नजर आते रहते हैं। ऐसे में एक बार फिर अन्ना ने अथिया को सलाह और केएल राहुल को एक वार्निंग दे दी हैं।
दरअसल हाल ही में एक मीडिया ग्रुप से बात-चित के दौरान सुनील शेट्टी ने अथिया को एक बड़ा ही गहरा सन्देश दे दिया हैं। जहां इस दौरान अन्ना यह कहते दिखे है की- उनकी बेटी अथिया काफी लकी हैं, क्योंकि उन्हें केएल राहुल जैसा जीवनसाथी मिला है। सुनील के मुताबिक, वे अथिया को हमेशा यही नसीहत देते हैं कि वो राहुल के अच्छे और बुरे समय में हमेशा उनके साथ खड़ी रहे।
इसी के साथ सुनील यह भी कहते दिखे की- केएल राहुल एक एथलीट हैं और काम के सिलसिले में उन्हें बाहर जाना पड़ता है। ऐसे में वो हर वक्त अथिया के साथ बाहर नहीं जा सकते। इसलिए अथिया को उनपर भरोसा करना होगा, क्योंकि एक्टर्स की तरह एथलीट्स की लाइफ में भी कई उतार चढ़ाव आते होंगे। कुछ दिन पहले राहुल के खराब फॉर्म पर भी सुनील का रिएक्शन आया था। सुनील ने कहा कि राहुल एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर है। वो जुबां से नहीं बल्कि अपने बल्ले से जवाब देना जानता है।
अथिया को हमेशा से फेलियर को बर्दाश्त करने की बात सिखाई है। दूसरी बात ये कि अपने पार्टनर पर आंख बंद करके विश्वास करो। इसी के साथ सुनील अपने दामाद केएल राहुल को एक वार्निंग देते भी दिखाए हैं।
जहां अन्ना यह कहते दिखे की- वो इतने खूबसूरत इंसान न बनें कि जब उनकी बात आए तो वो हीन लगें और इतना अच्छा लड़का मत बनो कि हर कोई ये मान ले कि अच्छाई यही है। बता दे की आथिया और केएल राहुल ने लम्बे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया था। जिसके बाद से दोनों अब हैप्पिली मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं।