अथिया शेट्टी-केएल राहुल की शादी को लेकर सुनील शेट्टी ने किया खुलासा,कहा- डेट्स कंफर्म हो जाएं, तो मुझे भी बताना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अथिया शेट्टी-केएल राहुल की शादी को लेकर सुनील शेट्टी ने किया खुलासा,कहा- डेट्स कंफर्म हो जाएं, तो मुझे भी बताना

बॉलीवुड में इन दिनी एक जोड़ी की शादी की चर्चाएं काफी तेज चल रही हैं। और ये जोड़ी

बॉलीवुड में इन दिनी एक जोड़ी की शादी की चर्चाएं काफी तेज चल रही हैं। और ये जोड़ी सिर्फ बॉलीवुड की ही नहीं है बल्कि बॉलीवुड और क्रिकेट मिक्स हैं। जी हां यहां हम किसी और जोड़ी की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि आथिया शेट्टी और केएल राहुल की बात कर रहे हैं। जिनकी शादी की चर्चाएं काफी ज्यादा तेज हो गई हैं। लेकिन अब एक बार फिर इनके शादी पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। 
1671101351 93360629 520572368827596 1626709529438873934 n
आपको बता दे की ये सवाल कोई और नहीं खड़ा कर रहा हैं बल्कि खुद आथिया शेट्टी के पापा और बॉलीवुड के अन्ना कहे जाने वाले सुनील शेट्टी ने की हैं। दरअसल हाल ही के एक इंटरव्यू में जब सुनील शेट्टी से आथिया और राहुल के शादी के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने ऐसा जवाब दिया हैं जिसे सुनने के बाद हर किसी के होश उड़ गए हैं। जहां सुनील शेट्टी यह कहते हुए दिखे की ‘जब आपको डेट्स कंफर्म हो जाएं, तब आप लोग मुझे भी बता दीजिएगा, ताकि मैं इस शादी शामिल हो सकूं।’ अब सुनील के इस रिएक्शन के बाद लोग कई तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। 
1671101383 117290912 667527150510708 2980896602018460729 n
जहां सुनील शेट्टी का यह जवाब सुन कुछ लोगों को ऐसा लग रहा है कि केएल राहुल और अथिया की शादी अभी नहीं होने वाली है। वही सिर्फ सुनील शेट्टी ही नहीं बल्कि कुछ दिन पहले आथिया शेट्टी ने भी कुछ इसी तरह के अजीबोगरीब जवाब दी थी। जहां एक्ट्रेस अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था, ‘आशा है कि इस शादी में मुझे आमंत्रित किया जाएगा, जो 3 महीने में हो रही है।’ उसके बाद सुनील शेट्टी ने कहा था कि दोनों अपने वर्क कमिटमेंट खत्म करने के बाद ही शादी करेंगे।
1671101394 201194897 310212344084579 2013573670323022190 n
वही कुछ दिन पहले खबर तो यह भी सामने आई थी आथिया और राहुल की शादी साल 2023 में जनवरी के लास्ट तक यानी 21 से 23 जनवरी के बीच होगी वही शादी को साउथ इंडियन रीती-रिवाज के साथ किया जाएगा । जहां मेहंदी,संगीत,हल्दी सब कुछ बड़े ही धूम-धाम के साथ किया जाएगा। 
1671101436 275585010 964424464204832 4702180862296540302 n
लेकिन अब फिर से एक बार शादी के डेट पर ब्रेक लगते हुए देख उनके फैंस काफी हतास और निराश दिख रहे हैं। बरहाल अब शादी की कब फाइनल डेट आती हैं यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।