सुनील पाल ने कृष्णा अभिषेक को कपिल शर्मा शो छोड़ने पर मारा ताना, पूछा अब क्या करोगे B, C ग्रेड फिल्में? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुनील पाल ने कृष्णा अभिषेक को कपिल शर्मा शो छोड़ने पर मारा ताना, पूछा अब क्या करोगे B, C ग्रेड फिल्में?

कृष्णा सपना की भूमिका में कपिल शर्मा शो का एक मजबूत हिस्सा थे। लेकिन अब कृष्णा ने इस

सेलिब्रिटीज की ट्रॉल्लिंग होना तो आम बात है आये दिन किसी न किसी वजह से अक्सर स्टार्स लोगो के निशाने पर आ जाते है। लेकिन जब कोई सेलिब्रिटी ही किसी दूसरे सेलिब्रिटी को रोस्ट कर दे तो सुर्खियां बन जाती है। अब हाल ही मे कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। खुद एक कॉमेडियन ने दूसरे कॉमेडियन को सरेआम रोस्ट कर डाला है। वो भी मज़ाक मे नहीं बल्कि भड़ास मे। 
1661594621 sunil pal (1)
आपको बता दे, ये टिप्पणी करने वाले शख्स कोई और नहीं बल्कि सुनील पाल है और इन्होने कृष्णा अभिषेक के एक फैसले पर आपत्ति जताई है। लेकिन उनका तरीका कुछ ठीक नहीं लग रहा। दरअसल हुआ ये कि कृष्णा ‘द कपिल शर्मा’ शो के नए सीजन का हिस्सा नहीं हैं और जैसे ही उन्होंने यह खबर अपने फैन्स से शेयर की तब से वह हेडलाइंस में हैं। 
1661594641 krushna abhishek with kapil sharma
कृष्णा सपना की भूमिका में कपिल शर्मा के इस शो का एक मजबूत हिस्सा थे, जिनकी स्टेज पर मौजूदगी और उनकी बातें लोगों को खूब हंसाया करती थी। लेकिन अब कृष्णा ने इस शो को छोड़ने की वजह अग्रीमेंट इशू बताया है। वही, अफवाह है कि एक्टर और प्रॉडक्शन हाउस की बात पैसों को लेकर जम नहीं पाई, जिसके बाद कृष्णा ने इस शो को छोड़ने का फैसला ले लिया। 

अब कपिल शर्मा शो को छोड़ने की खबरों के बीच कॉमेडियन सुनील पाल ने कृष्णा अभिषेक पर निशाना साधा है। सुनील पाल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें सुनील पाल कह रहे हैं, ‘सुना है कि कृष्णा, कपिल शर्मा शो से एग्जिट करने वाले हैं। क्यों करते हैं ऐसा सब लोग? कपिल शर्मा शो अच्छा चल रहा है, आपको अच्छा काम मिल रहा है, पैसे भी आपको बाहर से अच्छे मिल रहे हैं, क्या करोगे बाहर जाकर, वही छोटे-मोटे सीरियल, इधर-उधर की बी-सी ग्रेड की फिल्में। क्या हो जाता है इन लोगों को।’

‘कपिल शर्मा ने आपको नाम, शोहरत, मंच, पैसा दिया और लोग उन्हें ही छोड़ देते हैं। आप उनका क्या बिगाड़ लेंगे? इससे कपिल शर्मा को कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि वो दिनोंदिन आगे बढ़ रहा है। फिर भी, आपको शुभकामनाएं। हमें दिखाएं कि आप क्या करने में सक्षम हैं।’ अब सुनील का ये वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इसपर अपना रिएक्शन भी दे रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।